England vs India series 2025: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. वह अब घर लौटेंगे. वहीं अर्शदीप सिंह भी चोट की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें ट्रेनिंग सेशन के दौरान अंगुठे में चोट लगी थी. सेलेक्शन कमिटी ने अंशुल कंबोज को स्क्वॉड में जोड़ा है. बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी पुष्टि की .
ADVERTISEMENT
मिचेल ओवेन ने डेब्यू मैच में लगाए छह छक्के, फिफ्टी ठोक ऑस्ट्रेलिया को दिलाई वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट से जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया के लिए यह काफी अहम मैच है, क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हैं. ऐसे में उसकी नजर मैनचेस्टर में जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी करने की है, मगर इस मैच से पहले टीम को दोहरा झटका लगा.
जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल
नीतीश और अर्शदीप दोनों को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगी. नीतीश को 20 जुलाई को जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने की चोट लगी. जिसके बाद स्कैन कराए जाने पर उनके लिगामेंट इंजरी का पता लगा. वह भारतीय टीम के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के होम ग्राउंड भी नहीं गए थे. वहीं अर्शदीप को 17 जुलाई को प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगने से अंगूठे में चोट लगी थी.
नीतीश ने भारत के लिए सीरीज का दूसरा और तीसरा टेस्ट खेले थे. एजबेस्टन में वह बल्लेबाज और गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं पाए थे, उनके बल्ले से सिर्फ दो रन निकले थे. जबकि छह ओवर में कोई विकेट नहीं ले पाए. लॉर्ड्स मेंपहली पारी में इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली को आउट किया था. वहीं 30 और 13 रन की पारी खेली थी.
चौथे टेस्ट के लिए अपटेडेट भारतीय स्क्वॉड: शुभ मन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज
ADVERTISEMENT