IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान में अंतिम टेस्ट मैच जारी है. जिसके दूसरे दिन मैदान में कई पंगे देखने को मिले. आकाश दीप का बेन डकेट के साथ तो प्रसिद्ध कृष्णा का जो रूट से पंगा देखने को मिला. इसके बाद जब दूसरे दिन का अंत होने वाला था तो मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के कप्तान ओलि पोप के बीच ड्रामा हुआ और इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ओली पोप और अंपायर के बीच क्या हुआ ?
दरअसल, दूसरे दिन के अंत में खेल की समाप्ति का ऐलान करने से पहले मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने रोशनी कम होने के चलते इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप से कहा कि स्पिन गेंदबाजी कराना चाहेंगे. इस पर पोप ने कहा कि मेरे पास स्पिनर नहीं है. अंपायर ने फिर कहा कि ठीक है हमें बाहर जाना होगा. पोप ने बाद में कहा कि मैं मजाक कर रहा हूं और तेज गेंदबाजी नहीं हो सकती है. अंपायर ने मीटर चेक किया और रोशनी कम होने के चलते फिर स्टंप्स का ऐलान कर दिया. दूसरे दिन के अंत का यही वीडियो वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बनाई 52 रन की बढ़त
इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64) और निचले क्रम में आने वाले हैरी ब्रूक (53) ने शानदार फिफ्टी जड़ी. जिससे भारत के पहली पारी में बनाए गए 224 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रन की लीड हासिल कर ली थी. इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर टिके हुए हैं. जबकि केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) के लिए बैटिंग में अब इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है.
ये भी पढ़ें :-
Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर को वेस्ट जोन टीम का क्यों नहीं बनाया गया कप्तान? सामने आई पर्दे के पीछे की कहानी
IND vs ENG : जो रूट के साथ पंगे पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो हमारा प्लान था कि उसे...
ADVERTISEMENT