IND vs ENG: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में टीम इंडिया की हालत देख गौतम गंभीर पर भड़के आर अश्विन, शुभमन गिल को भी जमकर सुनाया

आर अश्विन का का कहना है कि भारतीय टीम में 'बल्लेबाजी को लेकर जुनून' है और इंग्लैंड की परिस्थितियों से निपटने की बारीकियां नहीं हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े किए

Story Highlights:

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने दबदबा बना लिया है.

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए थे.

आर अश्विन ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के चयन पर कड़ी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि टीम में 'बल्लेबाजी को लेकर जुनून' है और इंग्लैंड की परिस्थितियों से निपटने की बारीकियां नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपने गेंदबाजों को मैदान पर उतारना पड़ रहा है. लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मामूली अंतर से हारने के बाद भारत ने मैनचेस्‍टर में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. जिसमें से दो बदलाव तो मजबूरन करने पड़े.

IND vs ENG: जो रूट ने ठोका 38वां टेस्ट शतक, भारत के खिलाफ सर्वाधिक 12वीं बार उड़ाया सैकड़ा, कैलिस-द्रविड़, पोंटिंग को रनों में छोड़ा पीछे

चोटिल आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को शामिल किया गया. टीम के सबसे स्‍टार स्पिनर कुलदीप यादव लगातार चौथे मैच में बेंच पर बैठे रहे. दूसरे दिन के खेल के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अश्विन ने कहा- 

जब नीतीश कुमार रेड्डी छठे नंबर पर नहीं खेल पाए, तो कुलदीप यादव को खिलाना बिल्कुल आसान था.

उन्होंने आगे कहा- 

पूरे पंद्रह दिन क्रिकेट हो चुका है, आपका तेज गेंदबाज़ी आक्रमण थका देने वाला है. (मोहम्मद) सिराज थका देने वाले थे. हालांकि बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट कंट्रोल कर लिया गया है. फिर भी यह आसान काम नहीं है. भारत को कुलदीप यादव की कमी खल रही है और इंग्लैंड टेस्ट में आगे है. शुभमन गिल बुमराह को छह या सात ओवर का स्पैल नहीं दे पा रहे हैं, आप उन्हें रन नहीं दे सकते. मुझे लगता है कि स्पिनरों को बेहतर तरीके से रोटेट किया जा सकता था.

अश्विन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि भारत पहले चार टेस्ट मैचों में कुलदीप को एक भी मौका नहीं देगा.

अगर कोई मुझसे कहता कि कुलदीप यादव पहले चार टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे, तो मुझे बहुत हैरानी होती. दुर्भाग्य से यह हमारी बल्लेबाजी को लेकर दीवानगी है और हम 20-30 अतिरिक्त रनों की तलाश में रहते हैं. इंग्लैंड में वो दिन गए जब 20-30 रनों का फ़ायदा मिलता था. अगर आपका नंबर 7 बल्लेबाज 30 रन बनाता है और आपका नंबर 8 बल्लेबाज 30 रन बनाता है तो आपके पास अतिरिक्त 60 रन होते हैं. पहले ये 60 रन बहुत उपयोगी हुआ करते थे, क्योंकि गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती थी.

जो रूट को रन आउट करने का मौका गंवाने पर फूटा जडेजा का गुस्‍सा, बीच मैच अंशुल कंबोज को लगाई फटकार, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share