भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा अपना पहला मैच खेल रहे अशुंल कंबोज पर भड़क गए. उन्होंने बीच मैच उनकी फटकार लगा दी. दरअसल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में भी टीम इंडिया की नाक में दम कर दिया. हालांकि उन्हें कंबोज से फील्डिंग में हुई गलती के चलते रूट को जीवनदान मिल गया. जिस पर जडेजा भड़क गए.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: जो रूट ने ठोका 38वां टेस्ट शतक, भारत के खिलाफ सर्वाधिक 12वीं बार उड़ाया सैकड़ा, कैलिस-द्रविड़, पोंटिंग को रनों में छोड़ा पीछे
इंग्लैंड की पारी के 54वें ओवर में रूट ने मोहम्मद सिराज की एक गेंद को गली की ओर शॉट लगाया. गली में खड़े फील्डर ने गेंद को पकड़ा, लेकिन जडेजा ने थ्रो स्टंप्स पर मारने की कोशिश की. जब थ्रो स्टंप्स के पार गया, तब जो रूट क्रीज में नहीं पहुंचे थे, लेकिन बदकिस्मती उस वक्त स्टंप के पास बॉल को कलेक्ट करने के लिए कोई फील्डर नहीं था. मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे कंबोज ने थ्रो तो लिया, लेकिन जडेजा इस बात से नाखुश थे कि वह स्टंप्स के पास अपनी जगह पर नहीं थे और इस बात को लेकर उनकी नाराजगी साफ दिख रही थी. उन्होंने इशारे में कंबोज को आगे आने के लिए कहा.
रूट का कमाल
रूट शुक्रवार को दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही इंग्लैंड टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे दिन लंच तक 332-2 का स्कोर बनाया. उन्होंने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया. उन्होंने 178 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. ये उनके टेस्ट करियर का 38वां शतक है. रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी शतक ठोका था.
'इंग्लैंड अब मनोरंजन की जगह पर...', स्टीव स्मिथ ने एशेज से पहले बेन स्टोक्स की टीम पर की बड़ी टिप्पणी, बोले- भारत से सीरीज ने इन्हें बदल दिया
ADVERTISEMENT