India vs England series 2025: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करके कंधे पर हाथ रखने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप की कड़ी आलोचना की. उनका कहना कि अगर वह डकेट की जगह होते तो गेंदबाज के मुंह पर मुक्का मार देते. यह विवादास्पद आउट इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में हुआ, जब आकाशदीप ने डकेट को आउट किया और फिर मुस्कुराते हुए बल्लेबाज के कंधे पर हाथ रखा. इस आउट के साथ ही डकेट की 38 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई 43 रनों की तेज पारी का अंत हो गया.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG : जो रूट के साथ पंगे पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो हमारा प्लान था कि उसे...
यह चौथी बार था जब आकाशदीप ने डकेट को इस सीरीज़ में आउट किया था. आकाशदीप के एक्शन की चर्चा कमेंट्री बॉक्स में भी काफी हुई. स्काई स्पोर्ट्स के प्रेजेंटर इयान वार्ड ने पॉन्टिंग से इस घटना के बारे में पूछा-
मुझे याद है कि इतने सालों में कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे होंगे जो इस पर नाराज हुए होंगे और मैं आपकी तरफ देख रहा हूं. यह पॉन्टिंग का राइट हुक होता, है ना?
इस सवाल का जवाब देते हुए पॉन्टिंग ने कहा-
शायद हां, शायद.
हालांकि पॉन्टिंग ने इस घटना पर डकेट की शांत और संयमित प्रतिक्रिया की सराहना की.
हालांकि, जब मैंने इसे देखा तो मुझे लगा कि वे दोस्त रहे होंगे या कहीं एक-दूसरे के खिलाफ या साथ खेले होंगे. मैं ऐसा कुछ देखना चाहता हूं. मेरा मतलब है कि आप ऐसा रोज नहीं देखते. शायद किसी लोकल पार्क में खेले गए मैच में, लेकिन किसी ऐसे टेस्ट मैच में नहीं जो इस सीरीज़ की तरह ज़बरदस्त खेला गया हो. मुझे बेन डकेट का क्रिकेट खेलने का तरीका बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि अब मैं उन्हें इस पर कोई प्रतिक्रिया ना देने के लिए ज्यादा पसंद करता हूं.
यह घटना ओवल में पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुई, जहां उछाल वाली पिच पर 16 विकेट गिरे. भारत के 224 रनों पर आउट होने के बाद इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत की और 13 ओवर में 92 रन बनाए. हालांकि वे 247 रनों पर ऑल आउट हो गए और 23 रनों की मामूली बढ़त हासिल की. भारत ने दिन का अंत 2 विकेट पर 75 रनों पर किया, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने दो बार कैच छूटने के बावजूद 49 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. भारत ने 52 रनों की बढ़त बना ली.
'5 विकेट लेकर किसे गले लगाऊंगा', टीम इंडिया से बाहर होने वाले बुमराह को सिराज ने किया याद, कहा - भैया आप जा रहे...VIDEO
ADVERTISEMENT