ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह क्या इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से रहेंगे बाहर? सामने आई बड़ी अपडेट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई को मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा और इसमें पंत व बुमराह के खेलने पर बड़ी अपडेट सामने आई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah of India interacts with teammate Rishabh Pant while leaving the field for lunch

भारत के लिए एक टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

​​​​​​​Rishabh Pant and Bumrah Update : 23 जुलाई से होगा चौथा टेस्ट मैच

​​​​​​​Rishabh Pant and Bumrah Update : पंत और बुमराह के खेलने पर बड़ी अपडेट

Rishabh Pant and Bumrah Update : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अभी तक तीन टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया अभी तक तीन में से एक ही जीत सकी है. जबकि दो टेस्ट मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच काफी लंबे गैप के बाद 23 जुलाई को खेला जाएगा. जिसमें ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बड़ी अपडेट आई है.

 

ऋषभ पंत को लॉर्ड्स में क्या हुआ ?

ऋषभ पंत की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन वह विकेटकीपिंग करते हुए इंजर्ड हो गए थे. उनकी अंगुली में चोट आ गई थी तो उन्होंने कीपिंग नहीं करने का फैसला किया जबकि बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे. पंत को लेकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद ही बता दिया था कि वह स्केन्स के लिए गए हैं और आगामी टेस्ट मैच से पहले तक फिट हो जायेंगे. जबकि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी अपडेट सामने आई है.

 

पंत और बुमराह पर बड़ी अपडेट

 

स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह दोनों तैयार हैं और दोनों ही खेलते नजर आने वाले हैं. क्योंकि टीम इंडिया के लिए वो अहम मैच है और जीत हासिल करके सीरीज बराबर करना चाहेगी.

 

सीरीज बचाना चाहेगी टीम इंडिया

वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में उन्होंने करीब 44 ओवर फेंके थे. जिसके बाद वर्कलोड के चलते उनको दूसरे टेस्ट मैच के लिए रेस्ट दे दिया गया था. अब लॉर्ड्स टेस्ट खेलने के बाद चौथे टेस्ट मैच में करीब नौ दिन का गैप है तो जसप्रीत बुमराह फिर से तरोताजा होकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया अब करो या मरो के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. जिससे वह सीरीज हार को बचा सकती है. इसके बाद अंतिम टेस्ट में फिर विनर का फैसला होगा. अगर भारत हारता है तो फिर साल 2007 के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत का मौका गंवा देगी.

ये भी पढ़ें :- 

लॉर्ड्स में रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड को ICC ने दी बड़ी गलती की सजा तो रवि शास्त्री ने कसा तंज, कहा - इनको याद होना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया...

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों की गलतियों का किया पर्दाफाश, लॉर्ड्स टेस्ट में हार के जमकर लताड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share