ऋषभ पंत ने भारत के इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, आकाश दीप को लेकर बोले- मुझे IPL से ही...

ऋषभ पंत ने कहा कि बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज और आकाश दीप ने टीम को जीत दिलाई. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें आकाश की बहन के बारे में पता था लेकिन उन्होंने चुप रहने का फैसला किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्श सेशन के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट की जीत के लिए आकाश दीप और सिराज को क्रेडिट दिया

पंत ने कहा कि सिराज की बहन के बारे में मुझे आईपीएल से पता था

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने एजबेस्टन में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए अपने साथी खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की जमकर तारीफ की. सिराज के पांच विकेट और आकाश दीप के छह विकेट की शानदार गेंदबाजी ने शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों से बड़ी जीत दिलाई. आकाश दीप ने अपनी इस शानदार उपलब्धि को अपनी बहन को समर्पित किया, जो कैंसर से जूझ रही हैं.

विआन मुल्डर ने नहीं बनाए 400 रन तो क्रिस गेल ने अफ्रीकी कप्तान पर कसा तंज, कहा- तुम घबरा गए थे, लेजेंड ऐसे थोड़ी न बन जाओगे

निजी बातें निजी ही रहें:  पंत

लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले पंत से आकाश दीप के योगदान और उनकी अहमियत के बारे में पूछा गया. पंत ने सिराज और आकाश की तारीफ करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इन दोनों ने 20 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई. आकाश की बहन के कैंसर के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा कि उन्हें यह बात आईपीएल के समय से पता थी, लेकिन उन्होंने इसे निजी रखना बेहतर समझा.

पंत ने कहा, "जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे, लेकिन सिराज और आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन किया. मुझे आकाश की बहन के बारे में आईपीएल के दौरान पता चला था, लेकिन ऐसी बातें जितनी निजी रहें, उतना ही बेहतर है."

बहन के लिए आकाश का समर्पण

आकाश की बहन ज्योति तीसरे स्टेज के आंत के कैंसर से जूझ रही हैं और कीमोथेरेपी करवा रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपने भाई को लेकर कहा कि, "मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह मेरे बारे में बात करेगा. जब उसने कहा कि यह जीत मेरे लिए है, तो मुझे बहुत अच्छा लगा. यह उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस समय मुझे सचमुच कुछ ऐसा चाहिए था जिसका सहारा ले सकूं."

आकाश दीप का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

आकाश दीप ने भारतीय टीम में शानदार वापसी की और दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. उन्होंने बर्मिंघम में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड में किसी भारतीय तेज गेंदबाज के जरिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया. इसमें पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट शामिल थे.

मैच के बाद जियोस्टार से बात करते हुए आकाश ने कहा, "मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया. मेरी बड़ी बहन पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही हैं. अभी उनकी हालत स्थिर है. मुझे लगता है कि वह सबसे ज्यादा खुश होंगी क्योंकि वह पिछले दो महीनों से मानसिक रूप से बहुत कुछ झेल रही हैं. मैं यह मैच उनके लिए खेल रहा था. मैं उनके चेहरे पर खुशी देखना चाहता था."

ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर प्लेइंग 11 के दिए संकेत, एक या दो? जानें कितने स्पिनर्स खिलाएगा भारत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share