ऋषभ पंत की इंजरी के बाद इंग्लैंड के माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में नया नियम लाने की रखी मांग, कहा - इस तरह की इंजरी में भी...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच के बीच ऋषभ पंत को गंभीर चोट लगी तो माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में नया नियम लाने की मांग रख दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Rishabh Pant reacts as he receives medical attention following a foot injury while playing on day one of the fourth cricket test match between England and India at Old Trafford, in Manchester, north England, on July 23, 2025.

India's Rishabh Pant reacts as he receives medical attention following a foot injury while playing on day one of the fourth cricket test match between England and India at Old Trafford, in Manchester, north England, on July 23, 2025.

Story Highlights:

IND vs ENG : इंग्लैंड में ऋषभ पंत हुए चोटिल

IND vs ENG : माइकल वॉन ने उठाई बड़ी मांग

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा. भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में गेंद लगी और वह चोटिल होकर मैदान से बाहर अस्पताल चले गए. ऐसे में सभी फैंस जहां पंत के ठीक होकर वापस मैदान में आने की दुआ कर रहे हैं तो इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया नियम लाने की मांग रख दी.

माइकल वॉन ने क्या कहा ?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत जैसी इंजरी के लिए एक फुल सब्स्टिट्यूट टीम में लाने की मांग रखी. माइकल वॉन ने बीबीसी से बातचीत में कहा,

मुझे ये पसंद नहीं है, अभी चार दिन का मैच बाकी हो और इतनी शानदार टेस्ट सीरीज चल रही है. जिसमें अब 11 खिलाड़ियों के सामने 10 खिलाड़ियों की जंग होगी. मेरे ख्याल से अब टेस्ट क्रिकेट में कनकशन के अलावा इस तरह की इंजरी के लिए भी सब्स्टिट्यूटशन होना चाहिए. पहली पारी में तो कम से कम इसे होना चाहिए. दूसरी पारी में लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

माइकल वॉन ने आगे कहा,

लेकिन ये पूरी तरह से साफ़ है कि जब किसी का हाथ या पैर टूट जाता है या पिंडली फट जाती है तो यह स्पष्ट है कि वो खिलाड़ी वास्तव में दर्द में है और आगे नहीं खेल सकता. इस लिहाज से मुझे लगता है कि ये बिल्कुल क्लीयर है और आपको एक सब्स्टिट्यूट की अनुमति दी जानी चाहिए.

ऋषभ पंत को कैसे हुई इंजरी ?

वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में वह अपने पैर को चोटिल कर बैठे और गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी. इसके बाद वह चल नहीं पा रहे थे तो गोल्फ कार्ट में बैठाकर उनको बाहर ले जाया गया. जिससे 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. वहीं टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 264 रन बना लिए थे. जबकि जडेजा (19) और शार्दुल ठकुर (19) नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत को दर्द में देख LSG के मालिक संजीव गोयनका का पसीजा दिल, कहा - तुम फाइटर हो और...

'इंग्लैंड में बहुत कम लोग को प्यार मिलता है', ऋषभ पंत की इंजरी पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा - पूरी रात मेडिकल टीम ने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share