Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर रवि शास्त्री ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कहा - उसकी दर्द सहने की क्षमता...

Rishabh Pant Injury : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत के पैर में जोर से गेंद लगी और वह मैदान से अस्पताल चले गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant of India leaves the field on an ambulance vehicle during the first day of the 4th Rothesay Test match between England and India

पैर में चोट लगने के बाद दर्द में ऋषभ पंत

Story Highlights:

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत को लगी चोट

Rishabh Pant Injury : रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Rishabh Pant Injury : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. मैनचेस्टर के मैदान में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हुए और इसके चलते उनको मैदान से सीधा अस्पताल जाना पड़ा. जिसके बाद से सभी फैंस की निगाहें अब टिकी हुईं हैं कि पंत दोबारा बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं. जिस पर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया.

ऋषभ पंत की चोट लेकर शास्त्री ने क्या कहा ?

ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

चोट लगने के बाद वो अपना पैर नीचे तक नहीं रख पा रहा था. उसकी दर्द सहने की क्षमता बहुत अधिक है और रात भर उसने चोट में बर्फ रखी होगी. क्योंकि इसी ची अगले सुबह और दर्द देती हहै या फिर अधिक सूजन आ जाती है. मैं उम्मीद करता हूं कि कोई क्रैक न आया हो. जबकि पूरी दुनिया जानना चाहती है कि ऋषभ पंत को लेकर क्या खबर आने वाली है. मैं बस यही चाहता हूं कि वह वापस आए.

टीम इंडिया के लिए पंत काफी अहम

वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में वह अपने पैर में इंजरी ले बैठे. पंत के पैर से खून आने लगा और वह चल नहीं पा रहे थे तो कार्ट में बैठाकर उनको बाहर ले जाया गया. जिससे 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके जान के बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए तो साई सुदर्शन 151 गेंद में सात चौके से 61 रन बनाकर चलते बने. जिससे टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 264 रन बना लिए थे. जबकि जडेजा (19) और शार्दुल ठकुर (19) नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें :- 

'अब रिवर्स स्वीप नहीं खेलेगा', ऋषभ पंत के इंजर्ड होने पर रिकी पोंटिंग का विस्फोटक बयान, कहा - वो मुश्किल से अपने पैर...

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत की इंजरी से टीम इंडिया को बड़ा झटका, BCCI ने दी मेडिकल अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share