Rishabh Pant Injury : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में ऋषभ पंत को भयंकर चोट लगी. क्रिस वोक्स की गेंद सीधा पंत के पैर के लग्गी और उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. इसके बाद से सभी फैंस ऋषभ पंत की चोट के लेकर चिंतित है तो बीसीसीआई ने भी मेडिकल अपडेट जारी की है.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत को क्या हुआ ?
मैनचेस्टर के मैदान में पारी के 68वें ओवर में जब क्रिस विक्स गेंदबाजी करने आए तो उनकी चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप शॉट्स खेलना चाहा. लेकिन गेंद बल्ले से कनेक्ट नहीं हुई और सीधा उनके पैरों में जा लगी. इसके चलते पंत को काफी दर्द हुआ तो मैदान में फिजियो आया तो उनके पैर से खून रिस रहा था. पंत को दर्द में देखकर मैदान में कार्ट आई और उसमें बिठाकर बाहर ले जाया गया. जबकि इसके बाद पंत को हॉस्पिटल ले जाने के लिए मैदान के बाहर एम्बुलेंस भी मौजूद थी.
ऋषभ पंत पर आई बड़ी अपडेट
ऋषभ पंत की इसी चोट को लेकर बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया कि उनके सीधे पैर में चोट आई है और उनको मैदान से स्कैंस के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट को मॉनिटर कर रही है.
भारत ने 4 विकेट पर बनाये 264 रन
वहीं मैच की बात करें तो ऋषभ पंत चोट के चलते 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके जाने के बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए तो साई सुदर्शन 151 गेंद में सात चौके से 61 रन बनाकर चलते बने. जबकि 58 रन यशस्वी जायसवाल ने भी बनाए. इन दोनों की पारी से टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 264 रन बना लिए थे. जबकि जडेजा (19) और शार्दुल ठकुर (19) नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट पर साई सुदर्शन-BCCI ने दी अहम अपडेट, कहा- वह अस्पताल गए हैं, हम लोगों को..
IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छे आगाज के बाद गंवाए विकेट, पंत को लगी चोट, भारत के लिए खट्टा-मीठा रहा मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन
ADVERTISEMENT