Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत की लॉर्ड्स टेस्ट मैच में वापसी होगी या नहीं ? BCCI ने दी बड़ी अपडेट

Rishabh Pant Update : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत की चोट पर बड़ी अपडेट सामने आई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Rishabh Pant leaves the field after injuring his finger during day one of the Third Rothesay Men's Test at Lord's, London

India's Rishabh Pant leaves the field after injuring his finger during day one of the Third Rothesay Men's Test at Lord's, London

Story Highlights:

ऋषभ पंत गए मैदान से बाहर

ऋषभ पंत को लगी गंभीर चोट

Rishabh Pant Update : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा और उनके धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अंगुली में चोट लग गई. जिसके बाद ये सवाल उठने लगा कि उनकी वापसी होगी या नहीं, इस पर बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट दी है. 


ऋषभ पंत गए मैदान से बाहर 

दरअसल, पारी के 34वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद लेग साइड की तरफ फेंकी. इस गेंद को पकड़ने के लिए ऋषभ पंत ने लेग साइड में डाइव लगाई और गेंद उनकी अंगुली में लगकर लेग साइड की तरह चली गई. जिस पर बल्लेबाजों ने दो रन लिए लेकिन पंत दर्द से कराहते नजर आए. उनके अंगुली पर फिजियो ने आकर स्प्रे भी लगाया लेकिन फिर भी दर्द कम नहीं हुआ तो सावधानी बरतते हुए पंत अगले ओवर में मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने आए. 


ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई ने क्या कहा ?

ऋषभ पंत को लेकर अब फैंस के मने में सवाल उठ रहा है कि उनकी मैदान में कब वापस होगी और वह बल्लेबाजी कर सकेंगे या नहीं. इस पर बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट दी है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी कि ऋषभ पंत के बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट आई है और उनका उपचार किया जा रहा है. वह मेडिकल टीम की देख रेख में हैं. उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल कीपिंग कर रहे हैं. पंत की इस अपडेट से साफ़ है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, जिससे उनका स्कैन वगैरा नहीं हुआ और वह दूसरे दिन मैदान में विकेटकीपिंग और उसके बाद बल्लेबाजी करते भी नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' का उड़ाया मजाक, Live मैच में अंग्रेजों को चिढ़ाते हुए कहा - बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share