IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर बड़ी मुसीबत आन
पड़ी. पंत जब विकेटकीपिंग कर रहे थे तो एक गेंद उनकी अंगुलियों में आकर लगी, जिससे उनके हाथ में काफी दर्द उठा और फिर पंत ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. ऐसे में पंत बाहर गए तो उनकी जगह कौन विकेटकीपिंग करने आया, इसका जवाब भी मिल चुका है.
ऋषभ पंत की जगह कौन आया ?
34वें ओवर में जब ऋषभ पंत को गेंद लगी तो उसके बाद ही अन्य विकेटकीपर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने मैदान में आए. जबकि पंत बाहर चले गए हैं और शायद अब वो अगले दिन ही मैदान में विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं. वही इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट और ओली पोप ने मोर्चा संभाला, जिससे इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक दो विकेट पर 115 रन बना लिए थे. अब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल यही उम्मीद कर रहे होंगे कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी आने तक पूरी तरह से फिट हो जाएं.
ये भी पढ़ें :-