शुभमन गिल और उनकी कप्तानी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - बाकी के 10 खिलाड़ी उससे...

शुभमन गिल और उनकी कप्तानी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - बाकी के 10 खिलाड़ी उससे...
सचिन तेंदुलकर (बाएं) और शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरा लॉर्ड्स टेस्ट

IND vs ENG : सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल पर कही बड़ी बात

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी की तारीफों के पुल बांध दिए. सचिन तेंदुलकर का मानना है कि शुभमन गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, मेरे ख्याल से बाकी के 10 खिलाड़ियों को भी उसी तरह से रिएक्ट करना चाहिए. 

पहली बात तो वो काफी शांत और कंट्रोल में है. मुझे पूरा विश्वास है कि बाकी दस खिलाड़ी भी उसके रिएक्शन पर ध्यान देंगे. उसने जो भी फैसले लिए हैं, वे सोच-समझकर लिए गए.उसकी बल्लेबाजी भी इसमें योगदान दे रही है क्योंकि अगर कप्तान अच्छी फॉर्म में है  फैसले लेने में बहुत फर्क पड़ता है. महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए आपको सही मेंटल कंडीशन में होना चाहिए. 

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, 

वो लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और विरोधी टीम आमतौर पर आपकी बल्लेबाज़ी और तकनीक में कमज़ोरियां तलाशने की कोशिश करते हैं. मैंने उनके अंदर जो भी देखा है वो काफी स्पेशल है. 


18 साल बाद सीरीज जीत का मौका 

ऋषभ पंत की बात करें तो अभी तक खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच की चार पारियों में उनका बल्ला जमकर गरजा है. पंत ने इस दौरान दो शतक जेड जबकि एक बार फिफ्टी प्लस का स्कोर किया है. जिससे टीम इंडिया ने बर्मिंघम के मैदान में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली जीत का स्वाद चखा था. अब ऋषभ पंत बतौर उपकप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को इंग्लैंड में 18 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जिताना चाहेंगे. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. 
 

ये भी पढ़ें :-