IND vs Eng: लंदन में टीम इंडिया से जुड़ेगा ऋषभ पंत का रिप्‍लेसमेंट, स्‍टार विकेटकीपर को मिला वीजा!

India vs England 2025: ऋषभ पंत मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे. उनके पैर की उंगली फ्रैक्‍चर हो गई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे.

चोट के बावजूद पंत ने बैटिंग की थी.

भारत के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत का इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी और 5वें टेस्‍ट में खेलना नामुमकिन नजर आ रहा है. मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन गेंद लगने से उनके पैर फ्रैक्‍चर हो गया. हालांकि इसके बावजूद उन्‍होंने बैटिंग की और दर्द में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बीच उनके रिप्‍लेसमेंट के रूप में तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन के नाम की चर्चा होने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 जुलाई से चार अगस्‍त के बीच लंदन में खेले जाने वाले 5वें टेस्‍ट के लिए जगदीशन पंत को रिप्‍लेस कर सकते हैं. वह 5वें टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड में मौजूद भारतीय टीम से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

IND VS ENG: स्टोक्स- रूट के शतक से इंग्लैंड ने पहली पारी में ठोके 669 रन, 311 रन की लीड के साथ बैकफुट पर टीम इंडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जगदीशन को वीजा मिल गया है और वह रविवार सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर-बल्लेबाज को गुरुवार दोपहर को टीम में शामिल किया गया. इससे एक दिन पहले पंत को इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स की गेंद पर पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. सोर्स का कहना है-

शुरुआत में जगदीशन के चयन को लेकर अनिश्चितता थी, क्योंकि ईशान किशन जैसे क्रिकेटर भी इसी पोस्‍ट के लिए रेस में थे. हालांकि किशन से आगे चुना जाना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह बिल्कुल अवास्तविक है कि वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

 

 

सूत्र ने आगे कहा-

जगदीशन ने लगातार दोहरे और तिहरे शतक लगाए हैं और कई वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. जगदीशन एक संयमी खिलाड़ी हैं और उनकी मानसिक दृढ़ता बेहद मज़बूत है. यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है.

चौथे टेस्ट के पहले दिन पैर की अंगुली में फ्रैक्चर के बाद ऋषभ पंत का आखिरी टेस्ट मैच से बाहर रहना लगभग तय है. पहले दिन गेंद लगने के बाद उन्‍हें मैदान से सीधे अस्‍पताल ले जाया गया था, लेकिन अगले दिन उन्होंने मैदान पर वापसी करते हुए 75 गेंदों पर 54 रन बनाए. बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि पंत बल्लेबाजी तो करेंगे, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी.

बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, 148 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share