Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत को फ्रैक्चर के बाद मैदान में देखकर चकरा गया था इंग्लैंड, जैक क्रॉली ने कहा - पूरी दुनिया में...

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत जब चौथे टेस्ट मैच में फ्रैक्चर के बाद भी मैदान में एक टांग से बल्लेबाजी करने उतरे तो जैक क्रॉली ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Rishabh Pant leaves the field after getting out on day two of the fourth cricket test match between England and India

ऋषभ पंत

Story Highlights:

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत ने एक टांग से की बल्लेबाजी

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत ने खेली 54 रन की पारी

Rishabh Pant Injury : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन फैंस को वो देखने को मिला, जिसका यकीन किसी को नहीं था. पहले दिन पैर में फ्रैक्चर होने के बाद ऋषभ पंत एक टांग पर बल्लेबाजी करने मैदान में आए तो पूरे स्टेडियम के फैशन ने तालियां बजाकर उनका इस्तकबाल किया. जबकि मैदान में मौजूद इंग्लैंड के खिलाफी हैरान थे कि इतनी गंभीर चोट के बावजूद पंत कैसे बल्लेबाजी करने आ गए. जिस पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने बड़ा बयान दिया.

जैक क्रॉली ने पंत पर क्या कहा ?

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होने वाले ऋषभ पंत दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने जोफ्रा आर्चर की एक गेंद पर शानदार सिक्स भी लगाया. उनकी बैटिंग और जज्बे को देखकर जैक क्रॉली ने दूसरी दिन के खेल की समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

इस पूरी दुनिया में बहुत ही कम लोग एक पैर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मुझे उनकी चोट के चलते समझ फील्डिंग के लिहाज से समझ नहीं आ रहा था कि वह एक रन लेंगे या दो रन. इससे फील्डिंग सेट करने में भी समस्या का समाना करना पड़ा. खैर इस सबसे पता चलता है कि वह कितना टफ बंदा है.

ऋषभ पंत को कैसे लगी गेंद ?

ऋषभ पंत की बात करें तो मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो 37 रन के निजिई स्कोर पर क्रिस वोक्स की एक गेंद को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया. इस पर गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी और वह दर्द से करह उठे तो चल भी नहीं पा रहे थे. पंत के पैर से खून निकलने लगा तो उनको अस्पताल ले जाया गया. स्कैंस से सामने आया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है और करीब छह सप्ताह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं. लेकिन इसके बावजूद दर्द निवारक दवा लेकर पंत मैदान में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने दूसरे दिन अपने जज्बे से सबका दिल जीत लिया. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए और इंग्लैंड ने इसके जवाब में दूसरी दिन की समाप्ति तक दो विकेट पर 225 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत अब टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग करने आएंगे या नहीं ? शार्दुल ठाकुर ने दी बड़ी अपडेट

तिलक वर्मा की इंग्लैंड में रनवर्षा, इशान किशन की टीम के खिलाफ ठोका शतक, 3 मैच में दूसरी बार किया ऐसा कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share