ऋषभ पंत भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए. क्रिस वॉक्स की गेंद उनके दाएं पैर पर लगी और इसके बाद उन्हें बैटिंग छोड़नी पड़ी. वह काफी दर्द में थे और उनके पैर पर सूजन व खून दोनों दिख रहे थे. ऋषभ पंत को 37 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. पहले दिन के खेल के बाद साई सुदर्शन ने उनकी चोट पर अपडेट दी. उन्होंने कहा कि स्कैन के लिए पंत को ले जाया गया है. उनकी रिपोर्ट्स का इंतजार है. ऋषभ को लगातार दूसरे टेस्ट में चोट लगी है. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में उनकी अंगुली में चोट आई थी. तब वह केवल बैटिंग कर सके थे.
ADVERTISEMENT
सुदर्शन से दिन के खेल के बाद पंत की चोट को लेकर पूछा गया. उन्होंने बताया, 'वह काफी दर्द में थे. वह स्कैन के लिए गए हैं और रात में हमें पता चलेगा. शायद कल (24 जुलाई) तक विस्तार से जानकारी सामने आएगी. उनकी चोट टीम के लिए नुकसान है. वह काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे. अगर वह दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आ पाते हैं तो हम लोगों को एक बल्लेबाज की कमी होगी. इसके नतीजे भी होंगे. लेकिन जो अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं और कुछ ऑलराउंडर हमारे पास हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश रहेगी.'
BCCI ने पंत की चोट पर क्या कहा
वही बीसीसीआई ने भी पंत की चोट को लेकर अपडेट दी. उसने कहा, 'ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान दाएं पैर में चोट लगी. उन्हें स्कैन के लिए स्टेडियम से ले जाया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर निगरानी रखे हुए है.'
भारत के लिए दुर्भाग्यशाली रही पंत की चोट
पंत को जब चोट लगी तब भारत मजबूत स्थिति में था. उसका स्कोर तीन विकेट पर 212 रन बना चुका था. पंत और सुदर्शन के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी. पंत भी बढ़िया तरीके से खेल रहे थे. उन्होंने 48 गेंद का सामना करते हुए दो चौके व एक छक्का लगाया था. वॉक्स की गेंद पर चोट के बाद उन्हें स्ट्रेचर के जरिए बाहर ले जाया गया. इस घटना के कुछ देर बाद सुदर्शन 61 रन बनाकर आउट हो गए.
ADVERTISEMENT