IND vs ENG : लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ड्यूक्स गेंद को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अंपायर से गेंद बदलने का आग्रह किया तो इसके बदले मिलने वाली दूसरे गेंद से वह नाराज नजर आए. जबकि इससे टीम इंडिया को नुकसान हुआ तो इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 387 रन का टोटल बनाया. ऐसे में गेंद बलदने वाले मामले पर अब संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?
दरअसल, दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने मैदान में आते ही कहर बरपाया और जो रूट, बेन स्टोक्स व क्रिस वोक्स को आउट करके इंग्लैंड के 271 पर सात विकेट चटका दिए थे. लेकिन तभी ड्यूक्स की नई गेंद सिर्फ 10 ओवर के बाद खराब हो गई तो इसे बदलना पड़ा और इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दूसरी काफी पुरानी गेंद मिलने का फायदा मिला. जिस पर संजय मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा,
मैं शुभमन गिल को ध्यान से देख रहा था और उनके चेहरे पर इसका साफ़ असर दिख रहा था. इमोशन साफ़ नजर आ रहे थे और भारत काफी देर से मैदान पर था. रूट आउट हुए थे और दबाव बनाने का सटीक समय था. क्या भारत ने यहीं से गेंद पर कंट्रोल खो दिया और गेंद बदलना भी इसका एक कारण हो सकता है.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 387 रन
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के एक समय टीम इंडिया ने 271 रन पर सात विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ ने 51 रन की पारी खेली तो ब्रायडन कार्स ने भी 56 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने दमदार वापसी करते हुए भारत के सामने पहली पारी में 387 रन का मजबूत स्कोर बनाया. अब टीम इंडिया को लॉर्ड्स के मैच में अपनी पकड़ बनाए रखनी है तो हर हाल में बड़ा टोटल बनाना होगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT