Lord's Controversy : जैक क्रॉली ने मैदान में फैलाया रायता तो कप्तान शुभमन गिल ने गुस्से में दिखाई अंगुली, माइकल वॉन बोले - भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि...

IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने मैदान में बवाल किया तो शुभमन गिल भी खुद के गुस्से पर काबू नहीं रख सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Shubman Gill and England's Zak Crawley

लॉर्ड्स के मैदान में बवाल के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुआ बवाल

IND vs ENG : माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर साधा निशाना

Lords Controversy : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट  मैच के दौरान विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन जहां ड्यूक्स बॉल को लेकर हंगामा हुआ. वहीं इसके बाद तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने मैदान में रायता फैलाया तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल सहित तमाम खिलाड़ी अंग्रेजों पर चढ़ गए और काफी बवाल हुआ. इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शुभमन गिल पर निशाना साधा और बड़ा बयान दिया. 


लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन क्या हुआ ?

दरअसल, इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया भी तीसरे दिन के अंत तक 387 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जिससे इंग्लैंड के पहली पारी में 387 रन बनाने के बावजूद मैच बराबरी पर आ गया था. अब तीसरे दिन के अंत में सिर्फ 16 मिनट बचे थे तो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने बवाल काट दिया. 

 

16 मिनट को लाकर मचा बवाल 

16 मिनट के समय में 10 मिनट का ब्रेक हुआ और बाकी समय में इंग्लैंड को दो ओवर खेलने पड़ सकते थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह जैसे ही पहले ओवर के लिए तैयार हुए तो जैक क्रॉली ने स्ट्राइक पर तैयार होने में समय लिया और इसके बाद बुमराह की पांचवीं गेंद को डिफेंड करते हुए उनके हाथ में गेंद लगी तो उन्होंने मैदान में फिजियो बुला लिया. जबकि ऐसा लग रहा था कि क्रॉली के हाथ में गेंद इतनी तेज भी नहीं लगी और वह समय बर्बाद कर रहे हैं तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का गुस्सा फूटा और उन्होंने अंग्रेज बल्लेबाजों को अंगुली दिखाते हुए काफी कुछ सुनाया. इस दौरान टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी क्रॉली और बेन डकेट पर चढ़ गए. इस तरह समय खराब हुआ तो इंग्लैंड सिर्फ एक ओवर ही खेला और उसने दो रन ही बनाए. 

माइकल वॉन ने क्या कहा ?

अब शुभमन गिल और क्रॉली के बीच होने वाले इसी बवाल पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट मैच के स्पेशल पॉडकास्ट पर कहा, 

ये समय को बर्बाद करने का अब तक का सबसे बेहतरीन उदाहरण है. टीम इंडिया शिकायत नहीं कर सकी क्योंकि उनके कप्तान गिल भी हैमस्ट्रिंग के चलते मैदान में लेट गए थे. जबकि राहुल मैदान से बाहर थे और वह पारी की शुरुआत नहीं कर पाते हैं. लेकिन क्या शानदार ड्रामा और क्या दिन था. अब चौथे और पांचवें दिन काफी मजा आने वाला है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: जैक क्रॉली की हरकतों ने टीम इंडिया का खून खौला, शुभमन गिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब तो सिराज ने खूब सुनाया, आखिरी ओवर में हुआ संग्राम, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share