England vs India series 2025: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में ओपनर जैक क्रॉली के साथ हुई झड़प के बाद इंग्लैंड ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल के एक्शन पर नाराजगी जताई है. भारतीय कप्तान ने क्रॉली पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच टिम साउदी ने जोर देकर कहा कि गिल को शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: केएल राहुल का आखिरी ओवर में लड़ाई पर बड़ा बयान, इंग्लैंड के ओपनर्स को सुनाते हुए बोले- सब जानते हैं कि क्या हो रहा था, मगर...
दरअसल टीम इंडिया के 387 रन पर ऑलआउट होने के बाद तीसरे दिन के खेल में 16 मिनट बचे थे. 10 मिनट की पारी ब्रेक के बाद छह मिनट का समय बचा था, जिसमें दो ओवर का खेल हो सकता था. इंग्लैंड की दूसरी पारी के लिए अटैक पर जसप्रीत बुमराह तैयार थे. मेजबान ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर आए, मगर क्रॉली ने स्ट्राइक पर समय खराब किया. उनकी रणनीति यह थी कि केवल एक ही ओवर खेल की ही थी, जिसमें वह सफल हुए. क्रॉली ने समय बर्बाद करने के इरादे से दो बार खेल को रोका, जिससे टीम इंडिया नाराज हो गई.
दो बार खेल को रोका
पहली बार तो बुमराह के ओवर की तीसरी गेंद क्रॉली साइट स्क्रीन के पास हुई हलचल के कारण स्ट्राइक से हट गए. इसके दो गेंद बाद क्रॉली ने गल्व्स पर लगने के बाद ट्रीटमेंट के लिए फिजियो को बुलाया, जिस पर भारतीय खिलाड़ियों ने तंज में तालियां बजाईं और वहा से गुज़रे, लेकिन गिल की इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ तीखी बहस हो गई.
गिल की इस एक्शन पर रिएक्ट करते हुए साउदी ने भारतीय कप्तान पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने दूसरे दिन भारत की फील्डिंग के दौरान कई मिनट ट्रीटमेंट में बिताए. उन्होंने स्टंप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
मुझे समझ नहीं आ रहा कि कल जब शुभमन गिल दिन के खेल के बीच में लेटकर मालिश करवा रहे थे, तो वे किस बात की शिकायत कर रहे थे. यह साफतौर से खेल का हिस्सा है. [जब] आप दिन के अंत के करीब होते हैं. यह दिन खत्म करने का एक रोमांचक तरीका है.
साउदी ने आगे कहा कि क्रॉली को आखिरी ओवर में लगी चोट के लिए रात भर जांच" की जाएगी और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना ने सीरीज की एनर्जी को दिखाया है. उन्होंने आगे कहा-
दोनों टीमों ने अच्छी क्रिकेट खेली है और पूरे जोश के साथ खेले. आज रात का खेल दिन के अंत में थोड़ी एनर्जी दिखी.
उन्होंने आगे कहा-
तीन दिन काफी लंबे रहे हैं और दोनों टीमों में अभी भी जोश देखकर अच्छा लगा.
IND vs ENG: जैक क्रॉली की हरकतों ने टीम इंडिया का खून खौला, शुभमन गिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब तो सिराज ने खूब सुनाया, आखिरी ओवर में हुआ संग्राम, देखिए Video
ADVERTISEMENT