IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में तीसरा टेस्ट मैच जारी है. इसके दूसरे दिन टीम इंडिया जब गेंदबाजी करने उतरी तो उनके पास जो गेंद थी, उसकी 10 ओवर बाद ही दुर्दशा बिगड़ गई थी. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अंपायर से उसे बदलने के लिए कहा तो फिर बीच मैदान में गिल, सिराज और अंपायर के बीच बहस हो गई. इस घटना पर ही सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?
दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दूसरे दिन गेंदबाज करने आए तो जो नई गेंद से वो गेंदबाजी कर रहे थे. वह 10 ओवर बाद ही खराब हो गई. इस पर पारी के 91वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल ने अंपायरों से गेंद की शेप खराब होने के चक्कर में बदलने को कहा. जिससे दूसरी गेंद के लिए बॉल के एक बॉक्स को मैदान पर लाया गया और अंपायरों ने कुछ गेंदें निकाल गिल को दी. हालांकि गिल इस गेंद से भी खुश नहीं हुए और कहा कि इसकी कंडीशन भी ठीक नहीं है. लेकिन अंपायर ने बॉल बदलने से मना कर दिया. फिर गिल गुस्सा हो गए. सिराज को भी गुस्सा आया. लेकिन अंपायर ने यहां दोनों को खेल शुरू करने के लिए कहा.
वहीं गिल को जो गेंद दी गई उस पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुनील गवास्कर ने कहा,
यहां से साफ़ नजर आ रहा है कि गेंद 10 ओवर पुरानी तो नहीं है, ये एक ओल्ड बॉल है. ये तो नजर आ रहा है कि 20 ओवर पुरानी गेंद है.
इस तरह सुनील गावस्कर ने गेंद बदलने को लेकर अंपायर के खिलाफ और टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के प्रति समर्थन जताया. गिल अंपायर के द्वारा सेलेक्ट की गई गेंद से खुश नजर नहीं आए लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों को उसी गेंद का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक पहले सेशन की समाप्ति में सात विकेट पर 353 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT