शुभमन गिल लॉर्ड्स के मैदान में गेंद बदलने के चक्कर में अंपायर से भिड़े तो सुनील गावस्कर भी भड़क उठे, कहा - ये तो 10 ओवर पुरानी नहीं...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में जारी है और इस मैच के दौरान शुभमन गिल की अंपायर से बहस हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill arguing with the umpire during the match

मैच के दौरान अंपायर से बहस करते शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स के मैदान में अंपायर से भिड़े शुभमन गिल

IND vs ENG : शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में तीसरा टेस्ट मैच जारी है. इसके दूसरे दिन टीम इंडिया जब गेंदबाजी करने उतरी तो उनके पास जो गेंद थी, उसकी 10 ओवर बाद ही दुर्दशा बिगड़ गई थी. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अंपायर से उसे बदलने के लिए कहा तो फिर बीच मैदान में गिल, सिराज और अंपायर के बीच बहस हो गई. इस घटना पर ही सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया. 

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दूसरे दिन गेंदबाज करने आए तो जो नई गेंद से वो गेंदबाजी कर रहे थे. वह 10 ओवर बाद ही खराब हो गई. इस पर पारी के 91वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल ने अंपायरों  से गेंद की शेप खराब होने के चक्कर में बदलने को कहा. जिससे दूसरी गेंद के लिए बॉल के एक बॉक्स को मैदान पर लाया गया और अंपायरों ने कुछ गेंदें निकाल गिल को दी. हालांकि गिल इस गेंद से भी खुश नहीं हुए और कहा कि इसकी कंडीशन भी ठीक नहीं है. लेकिन अंपायर ने बॉल बदलने से मना कर दिया. फिर गिल गुस्सा हो गए. सिराज को भी गुस्सा आया. लेकिन अंपायर ने यहां दोनों को खेल शुरू करने के लिए कहा. 


वहीं गिल को जो गेंद दी गई उस पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुनील गवास्कर ने कहा,

यहां से साफ़ नजर आ रहा है कि गेंद 10 ओवर पुरानी तो नहीं है, ये एक ओल्ड बॉल है. ये तो नजर आ रहा है कि 20 ओवर पुरानी गेंद है.


इस तरह सुनील गावस्कर ने गेंद बदलने को लेकर अंपायर के खिलाफ और टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के प्रति समर्थन जताया. गिल अंपायर के द्वारा सेलेक्ट की गई गेंद से खुश नजर नहीं आए लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों को उसी गेंद का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक पहले सेशन की समाप्ति में सात विकेट पर 353 रन बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share