IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत के नजदीक टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बीच पंगा हो गया. दिन के अंत के नजदीक आउट होने के डर से जैक क्रॉली मैदान पर टाइम खराब लरने लगे तो कप्तान शुभमन गिल ने उनको अंगुली दिखाकर काफी कुछ कहा और इससे मैदान में बवाल हो गया. जिस पर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने आईपीएल को इसके पीछे का कारण बता दिया.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?
लॉर्ड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच होने वाले बवाल पर सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में कहा,
इंग्लैंड अंतिम ओवर तक जीतना चाहता था और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लगा कि ये उनके कौशल की एक झलक है. ऐसा मैदान में इसलिए हुआ क्योंकि इंग्लैंड के काफी खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलते हैं. जो रूट और बेन स्टोक्स सहित तमाम खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलते हैं. जबकि बाकी देशों के खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं तो वो सभी एक-दूसरे को जानते हैं और उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं. वो सभी इंडियन खिलाड़ियों के साथ ट्रेवल करते हैं तो एक दोस्ताना बन जाता है.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा,
इसलिए मैं ये पहले से कहता आ रहा हूं कि आईपीएल से पहले खिलाड़ियों के बीच काफी दुश्मनी थी, जो किसी हद तक क्रूरता में बदल जाती थी. यही इंटेंसिटी अब भी है, जैसे की आर्चर का यशस्वी को गेंदबाजी करना. इसलिए मैं अब भी कहता हूं कि भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच काफ़ी टकराव होता है क्योंकि वे आईपीएल में नहीं खेलते.
16 मिनट को लाकर मचा बवाल
16 मिनट के समय में 10 मिनट का ब्रेक हुआ और बाकी समय में इंग्लैंड को दो ओवर खेलने पड़ सकते थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह जैसे ही पहले ओवर के लिए तैयार हुए तो जैक क्रॉली ने स्ट्राइक पर तैयार होने में समय लिया और इसके बाद बुमराह की पांचवीं गेंद को डिफेंड करते हुए उनके हाथ में गेंद लगी तो उन्होंने मैदान में फिजियो बुला लिया. जबकि ऐसा लग रहा था कि क्रॉली के हाथ में गेंद इतनी तेज भी नहीं लगी और वह समय बर्बाद कर रहे हैं तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का गुस्सा फूटा और उन्होंने अंग्रेज बल्लेबाजों को अंगुली दिखाते हुए काफी कुछ सुनाया. इस दौरान टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी क्रॉली और बेन डकेट पर चढ़ गए. इस तरह समय खराब हुआ तो इंग्लैंड सिर्फ एक ओवर ही खेला और उसने दो रन ही बनाए.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, अब उनके जैसा दुनिया में कोई नहीं, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT