'ये वो खिलाड़ी जिसे हर कप्तान पसंद करेगा', नासिर हुसैन ने डैरेन गॉफ से की भारतीय गेंदबाज की तुलना

नासिर हुसैन ने मोहम्मद सिराज को लेकर कहा कि, ये खिलाड़ी ऐसा गेंदबाज है जिसे हर कप्तान अपनी टीम में चाहेगा. हुसैन ने कहा कि सिराज अपनी टीम को आगे लेकर जा रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

नासिर हुसैन ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की है

हुसैन ने कहा कि वो टीम को आगे लेकर जा रहे हैं

इंग्लैंड की टीम को टीम आखिरी टेस्ट जीतने के लिए 324 रन चाहिए. इंग्लैंड के पास 2 दिन का समय है और भारत को 9 विकेट और चाहिए. भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है. अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो सीरीज ड्रॉ करा लेगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. हुसैन ने कहा है कि भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज की आक्रामकता इस सीरीज में अलग लेवल पर दिखी है. उनपर जिम्मेदारी है और वो अच्छे से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

'वो बकवास कर रहे हैं', केविन पीटरसन के आज के बैटर्स को लेकर दिए गए बयान पर भड़के सुनील गावस्कर और माइकल वॉन

57 साल के हुसैन ने कहा कि, इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स चोटिल हो गए. लेकिन भारत की ओर से अकेले सिराज ऐसे हैं जिन्होंने पूरी सीरीज में तगड़े स्पेल फेंके हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हर कप्तान पसंद करेगा. वो टीम को ऊपर उठाते हैं. मैं हमें डैरेन गॉफ की बात करता था जब मैं कप्तान था. लेकिन भारत के लिए फिलहाल सिराज वही काम कर रहे हैं. 

सिराज टीम को आगे लेकर जा रहे हैं: हुसैन

5 मैचों की टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत को हेडिंग्ले टेस्ट में हार मिली थी. इसके बाद अगले टेस्ट यानी की एजबेस्टन में टीम ने सीरीज बराबरी पर ला दिया. फिर तीसरे यानी की लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की. और चौथे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच फिर मैच ड्रॉ हो गया. 

नासिर हुसैन ने यहां टीम इंडिया की तारीफ भी की और कहा कि, जिस तरह से टीम इंडिया लड़ रही है और कमाल दिखा रही है वो काबिल ए तारीफ है. कुछ लोगों को लगा था कि भारत को हराना आसान है लेकिन ऐसा नहीं है. इंग्लैंड से ज्यादा सेशन पर भारत ने कब्जा जमाया है. जब जब अहम लम्हें आए भारत ने कमाल दिखाया

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने लगातार कमाल दिखाया है. स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए सिराज ने दिनेश कार्तिक से कहा कि, मैं मैच के अलावा कुछ और नहीं सोचता. मुझे देश के लिए खेलना काफी पसंद है. मैं अपने प्लान काफी सिंपल रखता हूं और पूरी ताकत लगा देता हूं. इसके बाद नतीजे फॉलो करते हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share