ऋषभ पंत ने अपने शॉट्स से इंग्लैंड फैंस का किया भरपूर मनोरंजन तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने कह दी बड़ी बात, बोले- आज तक मैंने...

संजय मांजरेकर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऋषभ पंत की तारीफ की और कहा कि ये एक बॉक्स ऑफिस वाली पारी थी. ब्रॉड ने कहा कि, मैंने किसी विरोधी टीम के खिलाड़ी के लिए अंग्रेज फैंस के जरिए इतनी ताली नहीं देखी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद फैंस का धन्यवाद करते ऋषभ पंत

Story Highlights:

मांजरेकर और ब्रॉड ने ऋषभ पंत की तारीफ की

ब्रॉड ने कहा कि विरोधी टीम की ओर से पहली बार मैंने किसी खिलाड़ी के लिए फैंस को इतना शोर मचाते हुए देखा

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हेडिंग्ले में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन 134 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को लंबे फॉर्मेट में भारत का अब तक का सबसे महान विकेटकीपर-बल्लेबाज बताया है. शनिवार को पंत ने 146 गेंदों पर अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया और भारत के लिए विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी के छह टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह इंग्लैंड में पंत का तीसरा टेस्ट शतक भी था, जो एक अहम उपलब्धि है, क्योंकि किसी अन्य मेहमान विकेटकीपर ने देश में एक से अधिक टेस्ट शतक नहीं बनाए हैं. 

ऋषभ पंत शतक ठोककर एबी डिविलियर्स के बराबर आए, एमएस धोनी के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़े, इंग्लैंड में उनके जैसा कोई नहीं

इंग्लैंड फैंस ने खूब ताली पीटी: मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने पंत को लेकर कहा कि, " पंत भारत के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज विकेटकीपर हैं. जब वह 90 में खेल रहे थे, तो मुझे चिंता थी कि वह कहीं शतक से न चूक जाएं और फिर 90 में ही आउट न हो जाएं. ये भी अलग है कि उन्होंने कई बार 90 रन बनाए हैं." "जब वह आउट हुए और अपना बल्ला उठाया, तो बहुत सारे अंग्रेज समर्थक खड़े हो गए और उस पारी की सराहना की. यही बात हमें इंग्लैंड से बहुत पसंद है. ये लोग अच्छा क्रिकेट देखने आते हैं. वे निश्चित रूप से अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं, लेकिन जब वे विपक्ष की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखते हैं, तो आप इसके लिए सच्ची प्रशंसा देख सकते हैं." 

शतक पूरा करने पर फैंस की तालियों के बीच, पंत ने बैकफ्लिक कर शतक का जश्न मनाया. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पंत की पारी को बॉक्स की पारी बताई.

ब्रॉड ने कहा कि, इंग्लैंड के फैंस हमेशा शानदार पारियों का सम्मान और सराहना करने में अद्भुत होते हैं, लेकिन पंत को जो स्वागत मिला, वह इंग्लैंड में किसी विपक्षी खिलाड़ी द्वारा शतक बनाने के लिए मैंने अब तक सुना सबसे जोरदार स्वागत था. इसकी वास्तव में बहुत सराहना की गई, क्योंकि यह बहुत मनोरंजक था." उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है! स्कूप , फुल-ब्लड शॉट, रन-आउट के मौके... सब कुछ हो रहा था. टेस्ट मैच के फैंस के तौर पर आप जो चाहते हैं वो देखने लायक था. दर्शकों ने ऋषभ पंत की हर चीज की सराहना की. ये एक बॉक्स ऑफिस पारी थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share