सुनील गावस्कर ने बताई भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती, बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के प्लेइंग 11 में न होने से हैरान हुआ दिग्गज क्रिकेटर

IND VS ENG: सुनील गावस्कर ने कहा कि आपको यहां कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए थे. कुलदीप के लिए इस पिच पर टर्न मिल सकती थी. ऐसे में मैं हैरान हूं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर, शुभमन गिल और सुनील गावस्कर

Story Highlights:

सुनील गावस्कर टीम चयन से चौंक गए हैं

गावस्कर ने कहा कि आपको कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए था

IND VS ENG: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव नहीं खेल रहे हैं. इसी को देखते हुए अब सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि हर हाल में कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में खिलाना चाहिए था. 

इस खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट से बाहर बिठाने पर गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर भड़के रवि शास्त्री, कहा- 7 दिन का ब्रेक मिला था

वहीं पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी जसप्रीत बुमराह के चयन से खुश नहीं हुए और बुरी तरह चौंक गए. उन्होंने कहा कि आप 7 दिन के ब्रेक के बाद इस गेंदबाज को आराम नहीं दे सकते. ये हमारे लिए बेहद अहम टेस्ट मैच है.

कुलदीप के न होने से चौंक गए गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि, एजबेस्टन की पिच यहां कुलदीप यादव के लिए एकदम परफेक्ट हो सकती थी. वो अपना जादू इस पिच पर दिखा सकते थे. मुझे हैरानी हो रही है कि कुलदीप यादव को नहीं चुना गया. पिच ऐसी है जहां पर थोड़ी टर्न मिल सकती है. बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को बाहर रखा गया है. वहीं आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी को एंट्री मिली है.

गावस्कर ने ये भी कहा कि आप बुमराह जैसे गेंदबाज को भी बाहर नहीं रख सकते. वो आपके सबसे अटैकिंग गेंदबाज हैं. इंग्लिश कंडीशन में आकाश दीप कमाल दिखा सकते हैं. लेकिन उन्हें सपोर्ट करने के लिए और कोई गेंदबाज नहीं है. ऐसे में एक बार फिर सारी जिम्मेदारी एक ही गेंदबाज पर आ जाएगी.  गावस्कर ने आगे कहा कि, अगर आपका टॉप ऑर्डर आपको रन नहीं दे रहा है तो इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी आएंगे. लेकिन ये वो बैटर्स नहीं हैं जो पहले टेस्ट में फेल रहे थे. आपने 830 रन बनाए थे जो काफी ज्यादा होते हैं. ऐसे में आपको अपनी गेंदबाजी मजबूत करनी थी न की बल्लेबाजी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share