ऋषभ पंत को रिप्‍लेस करेगा चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का पूर्व खिलाड़ी! इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टेस्‍ट से पहले हैरान करने वाला अपडेट

India vs England series 2025: ऋषभ पंत मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में सिर्फ बैटिंग के लिए उपलब्‍ध हैं. चोट की वजह से उन्‍हें विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी से हटना पड़ा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैदान से बाहर जाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत को मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन पैर में चोट लग गई थी.

पंत की जगह अब ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं.

England vs India series 2025: ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी से हट गए हैं. मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के दूसरे दिन वह सिर्फ बैटिंग के लिए मैदान पर आए और अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतक लगाया. ऐसे में उनका सीरीज में आगे खेलना मुश्किल लग रहा है. इस बीच तमिलनाडु के विकेटकीपर एन जगदीशन पंत के कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल सकते हैं.

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद ठोकी फिफ्टी, टीम इंडिया की पहली पारी को 358 रन पर सिमटी, बेन स्‍टोक्‍स ने लिया फाइफर

बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया-

ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगी थी, मैच के बाकी मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

इससे पहले इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पंत सीरीज़ से बाहर हो गए हैं और उनके कवर के तौर पर ईशान किशन को बुलाया जाएगा. हालांकि बाद में ऐसी रिपोर्ट आई कि एन जगदीशन पांचवें टेस्ट से पहले चोटिल पंत की जगह टीम में शामिल होने के लिए इंग्‍लैड जा रहे हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार-

तमिलनाडु के इस दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज का टीम में शामिल होना लगभग तय है. जल्द ही इसकी घोषणा होने की उम्मीद है.

 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेल चुके जगदीशन ने अब तक कुल 52 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं और 3373 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 47.50 है और उनके नाम 10 शतक और 14 अर्धशतक हैं. 2024-25 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने तमिलनाडु के लिए आठ मैचों में 674 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 56.16 रहा और उन्होंने पांच अर्धशतक लगाने के अलावा दो बार 100 रन का आंकड़ा पार किया.

IND vs ENG: ऋषभ पंत की टीम इंडिया में कौन लेगा जगह? इशान किशन नहीं इन पांच विकेटकीपर्स में होगा सेलेक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share