England vs India series 2025: टीम इंडिया ने एक दिन में 450 रन ठोककर अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए. केएल राहुल ने बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शतक ठोक गरदा उड़ाया है. उनके शतक के बाद इंग्लैंड में एक और भारतीय ओपनर ने शतक लगाकर सनसनी मचा दी. भारत की सीनियर टीम के अलावा अंडर 19 टीम भी इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है और मेजबान के साथ रेड बॉल क्रिकेट खेल रही है.पहले यूथ टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने मेजबान पर शिकंजा कस दिया है. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल खेलने वाले कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक की बदौलत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 7 विकेट पर 450 रन बना लिए हैं. म्हात्रे ने 115 गेंदों पर 102 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
Lords Controversy : जैक क्रॉली ने मैदान में फैलाया रायता तो कप्तान शुभमन गिल ने गुस्से दिखाई अंगुली, माइकल वॉन बोले - भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि...
पहले दिन वैभव सूर्यवंशी के साथियों ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. म्हात्रे के अलावा विहान मल्होत्रा ने 67 रन, अभिज्ञान कुंडु ने 90 रन और राहुल कुमार ने 85 रन ठोके. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर वैभव सूर्यवंशी महज 14 रन बनाकर आउट हुए. 17 रन के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद कप्तान म्हात्रे ने विहान के साथ बड़ी पार्टनरशिप करके स्कोर को 190 रन तक पहुंचाया.
अभिज्ञान और राहुल के बीच साझेदारी
भारत को कप्तान के रूप में दूसरा झटका लगा. माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने म्हात्रे को एकांश सिंह के हाथों कैच आउट कराया. अगले ओवर में विहान भी 67 रन बनाकर आउट हो गए. वॉन ने एंड्रयू फ्लिटॉफ के बेटे रॉकी के हाथों मौल्यराजसिंह चावड़ा को कैच आउटकर भारत को 206 रन पर चौथा झटका दिया. चार विकेट गिरने के बाद अभिज्ञान और राहुल के बीच शतक साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर को 385 रन तक पहंचाया अभिज्ञान अपने शतक से चूक गए और 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं राहुल भी 88 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अबरिश एक छोर पर दिन का खेल समाप्त होने तक टिक रहे. वह 31 रन पर बनाकर नॉटआउट है. जबकि मोहम्मद एनान ने 23 रन बनाए .
केएल राहुल ने ऋषभ पंत के रन आउट के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार, बोले- शतक जल्दी पूरा करना चाहता था, मैंने उनसे कहा था कि...
ADVERTISEMENT