टीम इंडिया के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले की मार से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इंग्लैंड के मैदान में उन्होंने यूथ वनडे मैच में 52 गेंद में सबसे तेज शतक थोक दिया. वैभव अब यूथ वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जिसके चलते चारों तरफ वैभव के चर्चे जारी हैं और उनको भारत के भविष्य का भी स्टार बताया जा रहा है. जिस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री ने भी बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रवि शास्त्री ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर क्या कहा ?
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री करते हुए जब उनको वैभव सूर्यवंशी की पारी के बारे में पता चला तो उन्होंने 14 साल के खिलाड़ी को लेकर कहा,
वो अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलेंगे, आईपीएल यही करता है, वो आपको ऐसा मंच प्रदान करता है कि पूरा देश आपको देखता है. आप सभी की कल्पना को आकर्षित करते हैं. अगर वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं और पहले सीजन में ही कुछ और शतक जमाते हैं तो वह जल्दी आगे आ सकते हैं.
रवि शास्त्री ने आगे कहा,
उसने पहले ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. 14 साल की उम्र में ही वह अंडर-19 टीम में जगह बना चुका है और हर जगह धमाल मचा रहा है. इंग्लैंड जैसे दौरे पर अनुभव के साथ वह केवल बेहतर ही हो सकता है.
बिहार के रहने वाले हैं वैभव सूर्यवंशी
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी धमाकेदार शतक से नाम बनाया था. अब यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने के साथ ये कारनामा करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बैटर भी बन गए हैं. वैभव ने 14 साल 100 दिन की उम्र में शतक जड़ा तो इससे पहले बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने 14 साल 241 दिन में यूथ वनडे में शतक ठोका था. वैभव की पारी से अंडर-19 टीम इंडिया ने मैच के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर भी कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT