IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कमाल कर दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट मैच जीत के बाद तिरंगा लहराया. इतना ही नहीं भारत के घर से बाहर 336 रनों की ये सबसे बड़ी जीत भी बनी. जिसके बाद से चारों तरफ टीम इंडिया को बधाई संदेश मिल रहे हैं. इस कड़ी में हाल ही में टेस्ट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली ने स्पेशल मैसेज के साथ टीम इंडिया की जीत को सराहा.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने क्या लिखा ?
शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए विराट कोहली ने एक्स हैंडल पर लिखा,
एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत. बेखौफ होकर खेले और इंग्लैंड को लगातार बैकफुट पर धकेलते रहे. शुभमन ने बैटिंग और मैदान के अंदर भी शानदार प्रदर्शन किया. सभी का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा. लेकिन सिराज और आकाश ने इस पिच पर जिस तरह की गेंदबाजी की, उसके लिए उनका विशेष उल्लेख है.
टीम इंडिया ने एजबेस्टन में दर्ज की पहली जीत
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 तो दूसरी पारी में 161 रन की बेजोड़ पारियां खेली. जिससे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में एजबेस्टन के मैदान पर 271 रन ही बना सकी और उसे 336 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत की ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एजबेस्टन के मैदान में पहली टेस्ट जीत है. उसके लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट हॉल आकाश दीप ने लिया और सिराज ने दोनों पारी मिलाकर सात विकेट अपने नाम किये.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT