विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा तो टीम इंडिया में कौन लेगा उनकी जगह, सामने आए यह दावेदार

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में जानकारी दे दी. लेकिन अभी तक बोर्ड ने सहमति नहीं जताई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

টিম ইন্ডিয়া

Team India

Highlights:

भारत को इंग्लैंड जाकर पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम में नंबर चार पर बैटिंग करते हैं.

विराट कोहली हालिया समय में टेस्ट क्रिकेट में जूझते दिखे हैं.

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में जानकारी दे दी. लेकिन अभी तक बोर्ड ने सहमति नहीं जताई है. उन्होंने इस बारे में फिर से विचार करने को कहा है. विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में रनों की कमी के चलते संन्यास का कदम उठाने के बारे में बोर्ड को कहा. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से नाकाम रहे थे और पांच टेस्ट की सीरीज में 25 के आसपास की औसत से रन बना सके थे. कोहली का टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने की खबर ऐसे समय में आई है जब भारत को अगले महीने यानि जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. वहां पर 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होगी. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास!, इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI को दी जानकारी, अब यहां फंसा मामला

विराट कोहली अगर फैसला नहीं बदलते हैं और संन्यास को लेकर अड़े रहते हैं तब भारत को अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना होगा. इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया में युवाओं की संख्या बढ़ जाएगी. रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुके हैं. उन्होंने पिछले दिनों ही इसकी घोषणा की थी. अगर विराट टेस्ट क्रिकेट से दूर हुए तो उनकी जगह भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में कौन ले सकता है. जानते हैं कौन-कौन कोहली की जगह नंबर चार पर बैटिंग के दावेदार कौन हैं.

ध्रुव जुरेल- भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से डेब्यू किया था और रांची टेस्ट में प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. 24 साल के ध्रुव के नाम चार टेस्ट हैं जिनमें 40.40 की औसत से 202 रन हैं. एक फिफ्टी उनके बल्ले से आई है.

करुण नायर- भारत के पिछले घरेलू सीजन में रनों का अंबार लगा दिया था. फर्स्ट क्लास से लेकर टी20 फॉर्मेट तक हर जगह करुण नायर ने रन बनाए. इसके जरिए टीम इंडिया में वापसी का पुख्ता दावा पेश किया है. 33 साल के इस खिलाड़ी के पास छह टेस्ट खेलने का तजुर्बा है. इनमें एक शतक की मदद से 374 रन बनाए. दिलचस्प बात है कि उनका इकलौता शतक 303 रन की पारी थी. यह तिहरा शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया था.

सरफराज खान- इस युवा बल्लेबाज ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से डेब्यू किया था. उसमें अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज में नाकाम रहे थे. मगर जिस तरह के सरफराज के आंकड़े हैं उससे उन्हें लिया जा सकता है. अभी तक छह टेस्ट खेले और 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. एक शतक और तीन अर्धशतक उनके नाम हैं.

देवदत्त पडिक्कल- इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भी इंग्लैंड सीरीज से ही भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया. पहले मैच में ही अर्धशतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए. दो टेस्ट अभी तक खेल चुके हैं जिनमें 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं. एक फिफ्टी उनके नाम है.

श्रेयस अय्यर- पिछले साल इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया से बाहर हो गए. मगर उसके बाद से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में वापसी हो सकती है. वे आए तो नंबर चार पर खेलते दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share