भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन माहौल फिर से गर्मा गया. खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. सबसे ज्यादा माहौल तब बिगड़ा जब प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को स्लेज किया. इसके बाद अंपायर कुमार धर्मसेना ने दखल दी लेकिन इससे केएल राहुल का मूड उखड़ गया. दोनों के बीच तीखी बातचीत हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है और राहुल-धर्मसेना बहस करते हुए दिखाई और सुनाई देते हैं.
ADVERTISEMENT
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में जुबानी जंग तब शुरू हुई जब जो रूट बैटिंग को आए. प्रसिद्ध ने उन्हें कुछ कहा. रूट की तरफ से हालांकि जवाब नहीं आया. फिर उन्होंने चौका लगाया और इसके बाद प्रसिद्ध ने फिर से कुछ कहा. इस बार रूट का सब्र टूट गया. उन्होंने तीखे अंदाज में भारतीय गेंदबाज को जवाब दिया. माहौल गर्माता देखकर अंपायर ने बीचबचाव करने की कोशिश की. अंपायर कुमार धर्मसेना ने प्रसिद्ध से बल्लेबाज को नहीं छेड़ने को कहा. यह देखकर राहुल गुस्सा हो गए.
केएल राहुल- कुमार धर्मसेना में क्या बहस हुई
राहुल ने धर्मसेना से कहा- आप क्यों चाहते हैं कि हम चुप हो जाए?
अंपायर बोले- क्या आपको अच्छा लगेगा अगर कोई भी गेंदबाज आकर कुछ कहने लगे? नहीं आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. नहीं राहुल. नहीं राहुल, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए.
राहुल ने कहा- आप क्या चाहते हैं हमें क्या करना चाहिए? बस बैटिंग-बॉलिंग करें और घर चले जाएं?
अंपायर- हम मैच के बाद इस बारे में बात करेंगे. आप इस तरह बात नहीं कर सकते.
ऐसा लगता है कि राहुल को इस बहस के चलते पेनल्टी झेलनी पड़ सकती है. मैच के बाद उनकी मैच फीस काटी जा सकती है.
आकाश-डकेट में खींचतान
इससे पहले बेन डकेट और आकाश दीप के बीच भी बैंटर देखने को मिला. इंग्लिश ओपनर ने भारतीय गेंदबाज से कहा कि वह उन्हें यहां पर आउट नहीं कर पाएंगे. जब आकाश ने उनका विकेट लिया तो डकेट के कंधे पर हाथ रखा और कुछ दूर तक उनके साथ चलकर गए. साथ ही कुछ कहते भी दिखे.
ADVERTISEMENT