रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जड़कर भारत को हार से बचाया और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ हाथ मिलाया. यह मुकाबला जीत जितना ही बड़ा था. भारत अभी भी सीरीज में 1-2 से पीछे है, लेकिन 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज बराबर करने का मौका है.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा
खिलाड़ियों ने जैसे ही मैच ड्रॉ कराया भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली. ओल्ड ट्रैफर्ड के फैंस में मौजूद भारतीय समर्थक भी खुशी से झूम उठे. इस माहौल में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अपने साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम जाते समय भांगड़ा करते देखा गया. पंजाब किंग्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने खूब पसंद किया.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके बाद भारत दूसरी पारी में 311 रन पीछे था. लेकिन शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शानदार शतकों ने भारत को हार के कगार से निकाला और सीरीज बराबर करने की उम्मीद बनाए रखी.
बीसीसीआई टीवी पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “140 ओवर तक एक ही जोश बनाए रखना बहुत मुश्किल है. यही एक अच्छी टीम को महान बनाता है. हमने आज यह दिखाया. मैं और केएल राहुल की साझेदारी ने हमें भरोसा दिया कि हम यह कर सकते हैं. इस स्थिति से ड्रॉ पाना बहुत संतोषजनक है.”
जोश में दिखे गौतम गंभीर
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच खत्म होने के बाद दूसरी पारी में हुई गिल- राहुल और सुंदर- जडेजा के बीच साझेदारी पर बड़ा बयान दिया और कहा कि, मुझे कोई इतिहास नहीं पता, ये लड़के अपना खुद का इतिहास बना रहे हैं. कई लोगों ने हमें इस टेस्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन ये ड्रॉ उनके लिए मैसेज है.
गंभीर ने आगे कहा कि, ये टीम किसी को फॉलो नहीं करती. वहीं गंभीर ने अंत में ये भी कहा कि, हम मैदान से इसलिए भी नहीं हटे क्योंकि लड़के शतक के हकदार थे.
'बिगड़ैल बच्चे की तरह बर्ताव कर रहे थे स्टोक्स', इंग्लैंड के कप्तान पर फूटा संजय मांजरेकर का गुस्सा
ADVERTISEMENT