लॉर्ड्स में टीम इंडिया की हार का कौन है असली विलेन? रवि शास्त्री ने नाम लेते हुए कहा - उसने सीधी गेंद छोड़ दी और...

IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रन से अंत में हार मिली तो अब भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इस मैच की हार का असली विलेन बताया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लॉर्ड्स के मैदान में कप्तान शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हारी टीम इंडिया

IND vs ENG : रवि शास्त्री ने बताया लॉर्ड्स की हार का विलेन

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले करुण नायर को लेकर विस्फोटक बयान दिया.

रवि शास्त्री ने क्या कहा ?

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया जब 193 रन के चेज का पीछा कर रही थी तो क्रीज में करुण नायर और केएल राहुल काफी सहज नजर आ रहे थे. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे. तभी करुण नायर आउट हुए और फिर बाकी बल्लेबाज आउट होते चले गए. जिससे टीम इंडिया के 82 रन पर सात विकेट गिर गए थे. रवि शास्त्री ने अब आईसीसी से बातचीत में करुण नायर को लेकर कहा,

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेरे लिए टर्निंग पॉइंट पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट होने था. इसके बाद दूसरी पारी में जब स्कोर 40 रन पर एक विकेट था तो करुण नायर एक्रगता भंग कर बैठे. उन्होंने एक सीधी गेंद छोड़ी और इंग्लैंड के लिए मैच में रास्ता खोल दिया. मेरे हिसाब से उनके विकेट के बाद से ही गेम बदल गया.

शास्त्री ने आगे कहा,

जब सिराज और जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे तो आपने देखा होगा कि शायद ही उन्होंने कोई गलती की. एक बार जब गेंद 40 ओवर पुरानी हो गई थी तो खेल आसान लग रहा था. लंच के समय 82 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए फिर एक समय लगने लगा था कि अगर 10 मिनट और बैटिंग कर लेते तो शायद इसे हासिल कर लेते. 82 रन को 22 रन तक लाना भी एक बड़ी उपलब्धि थी. चौथे दिन अगर टॉप ऑर्डर बचता तो पक्का जीत सकते थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 : न्यूजीलैंड के पूर्व भाला फेंक खिलाड़ी का गरजा बल्ला, 75 रन की पारी से मचाई तबाही, साउथ अफ्रीका को मिली 21 रन से हार

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद केएल राहुल का दर्द आया बाहर, कहा - ऐसे मैच आपका कैरेक्टर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share