IND VS ENG: आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में एजबेस्टन के मैदान पर 4 विकेट लिए. इसके बाद दूसरी पारी में जब इंग्लैंड के बैटर्स वापस क्रीज पर आए तो इस गेंदबाज ने एक बार फिर खुद को साबित किया लेकिन इस बार उनकी गेंदबाजी और ज्यादा असरदार थी. बेन डकेट को 5वें ओवर में आउट करने के बाद उन्होंने 11वें ओवर में जो रूट को क्लीन बोल्ड कर कमाल कर दिया.
ADVERTISEMENT
'ये लीड्स वाला विकेट नहीं है, तू नॉर्मल...', कप्तान शुभमन गिल की सलाह से सिराज ने कैसे जैक क्रॉली का किया शिकार, Video से मास्टरप्लान आया सामने
दाहिने हाथ के पेसर ने जो रूट को जो गेंद डाली वो पूरी तरह मूव हुई और सीधे विकेटों में जा घुसी. जो रूट यहां पूरी तरह गच्चा खा गए. मोहम्मद सिराज ने इसके बाद जो रूट को आउट किया. इस तरह इंग्लैंड की टीम 608 रन के चेज के दौरान 72 रन बना 3 विकेट गंवा चुकी थी.
आकाश दीप की गेंदबाजी अलग है: ब्रॉड
इस बीच इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने आकाश दीप की गेंदबाजी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ब्रॉड ने कहा कि, वो सीधे गेंद को स्टम्प्स पर लेकर आते हैं. आकाश दीप से इंग्लैंड के बैटर्स को बचकर रहना होगा. भारत को इस गेंदबाज को फाइनल दिन सही तरीके से इस्तेमाल में लाना होगा. शुभमन गिल को इस गेंदबाज को शुरुआत में और जब गेंद हार्ड को तब इस्तेमाल करना होगा. उसके बाद अगली नई गेंद तक उन्हें आराम दे सकते हैं.
ब्रॉड ने आगे बताया कि, एक टेस्ट गेंदबाज को क्रीज का इस्तेमाल सही ढंग से करना होता है. और आकाश दीप को इस बात की जानकारी है. हर गेंदबाज के भीतर ये टैलेंट होना चाहिए. आपको नेट्स में इन चीजों का अभ्यास करना चाहिए. सबकुछ आपके एंगल पर निर्भर करता है. और यही कारण है कि आकाश दीप की गेंदों पर अंग्रेज बल्लेबाज फंस रहे हैं.
इंग्लैंड के मैदान में पहली बार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेकर आकाश दीप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, कोच (गौतम गंभीर) अपना अनुभव साझा कर रहे थे. एक खिलाड़ी को जिस तरह के आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है, एक कोच के रूप में उन्होंने मुझे सब कुछ दिया. जबसे मैं टीम इंडिया में शामिल हुआ हूं तबसे वह हमेशा ड्रेसिंग रूम में मुझे चीजें बताते रहते हैं. इससे काफी आत्मविश्वास मिलता है. जब आप जानते हैं कि आपका कोच समर्थन कर रहा है और आपसे इस तरह से बात कर रहा है तो फिर आपका विश्वास बढ़ता है. यही आंतरिक आत्मविश्वास मैदान में नजर आता है.
ADVERTISEMENT