लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन अंतिम बल्लेबाज मोहम्मद सिराज के आउट होने के बाद हार गई. सिराज की गेंद बल्ले से टकराने के बाद लेग स्टंप पर लगी, जिससे बेल्स गिर गईं. सिराज ने 30 गेंदों में 4 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 181 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाकर नाबाद रहे.
ADVERTISEMENT
IND VS ENG: क्या ऋषभ पंत चौथे टेस्ट का बनेंगे हिस्सा? शुभमन गिल ने भारतीय विकेटकीपर को लेकर दी बड़ी अपडेट
सिराज से पहले, जसप्रीत बुमराह ने भी मैदान पर अच्छा समय बिताया. उन्होंने 54 गेंदें खेलीं और 5 रन बनाए. बुमराह, जो लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में लौटे थे उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लिए और दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए.
बुमराह पर बड़ी अपडेट
इस बीच बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट आ चुकी है. पूर्व उप-कप्तान बुमराह को लेकर पहले ही ये साफ हो चुका है कि वो इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेलेंगे. वह अब तक दो टेस्ट खेल चुके हैं और केवल एक और मैच खेलेंगे. ऐसे में सवाल है कि क्या बुमराह मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलेंगे? इस पर कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "मुझे बहुत गर्व है, ये मैच इतना करीबी था. आज सुबह हमें भरोसा था, हमारे पास काफी बल्लेबाजी थी. हमें टॉप क्रम में कुछ साझेदारियां चाहिए थीं, जो हम नहीं कर पाए. इंग्लैंड ने हमसे बेहतर खेला. लेकिन हमेशा उम्मीद रहती है. लक्ष्य बड़ा नहीं था, एक अच्छी साझेदारी से हम मैच में वापस आ सकते थे. जड्डू बहुत अनुभवी हैं, उन्हें हमने कोई मैसेज नहीं दिया, बस मैं चाहता था कि वह और निचला क्रम बल्लेबाजी करता रहे."
शुभमन ने आगे कहा, "चीजें जल्दी बदल गईं. आखिरी घंटे में हम बेहतर खेल सकते थे. उनकी टीम ने आज सुबह अच्छी रणनीति बनाई. सीरीज का स्कोर यह नहीं दर्शाता कि हमने कैसा खेला. बुमराह की उपलब्धता के बारे में जल्दी पता चलेगा."
बता दें कि, भारत ने दूसरा टेस्ट बुमराह की गैरमौजूदगी में जीता था. अगर बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेलते तो टेस्ट क्रिकेट में अनकैप्ड अर्शदीप सिंह उनकी जगह अंतिम इलेवन में शामिल हो सकते हैं. सीरीज का अगला टेस्ट मैनचेस्टर में 23 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT