IND VS ENG: 2 जुलाई को एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसकाटे ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का सपोर्ट किया. पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए मैच में जायसवाल की फील्डिंग बेहद खराब थी. भारत ने पूरे मैच में आठ कैच छोड़े, जिसके कारण हेडिंग्ले में उन्हें पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इन आठ गलतियों की वजह से इंग्लैंड को 250 रन का फायदा हुआ, जो भारत के लिए मैच का रुख बदल सकता था. यशस्वी जायसवाल ने चार कैच छोड़े, जबकि बाकी फील्डर्स भी इसमें शामिल थे.
ADVERTISEMENT
County Championship: तिलक वर्मा के भरोसे हैंपशर तो युजवेंद्र चहल ने बिना विकेट लिए खाए 129 रन, खलील अहमद की लुटिया डूबी, जानें इशान किशन का प्रदर्शन
जायसवाल ने छोड़े थे 4 कैच
ऐसे में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रयान ने कहा, "हमें हमेशा कैचिंग में गहराई चाहिए. इंग्लैंड में आपको हर समय चार कैचर चाहिए. यशस्वी हमारे लिए अच्छा कैचर रहा है. हमें उसका आत्मविश्वास बनाए रखना है. शॉर्ट लेग भी एक अहम पोजीशन है, खासकर अगर हम दो स्पिनर खिलाते हैं. हम चाहते हैं कि हमारी फील्डिंग यूनिट ज्यादा लचीली हो और खिलाड़ी कई जगह फील्डिंग कर सकें. शायद यशस्वी को गली में कैचिंग से थोड़ा ब्रेक देना होगा. उनके हाथों में दर्द है. हम उनका आत्मविश्वास वापस लाना चाहते हैं."
खराब फील्डिंग के चलते हारा भारत
पहली पारी के पांचवें ओवर में जायसवाल ने बेन डकेट का कैच 11 रन पर छोड़ा. डकेट 23.5 ओवर बाद 62 रन बनाकर आउट हुए. सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने डकेट को 15 रन पर एक और मौका दिया. 31वें ओवर में जायसवाल ने फिर गलती की और ओली पोप का कैच 60 रन पर छोड़ दिया. पोप 20.2 ओवर तक खेले और 106 रन बनाकर लौटे. 72वें ओवर में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक का कैच 46 रन पर छोड़ा. ब्रूक 16.3 ओवर बाद 99 रन पर आउट हुए. 85वें ओवर में जायसवाल ने ब्रूक को 82 रन पर फिर मौका दिया.डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने 72वें ओवर में जेमी स्मिथ का कैच छोड़ा, जब वह 19 रन पर थे. स्मिथ ने अगले 7.5 ओवर तक बल्लेबाजी की और 40 रन बनाए.
दूसरी पारी में भी भारत की गलतियां जारी रहीं. 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अपनी ही गेंद पर जैक क्रॉली का कैच छोड़ा, जब वह 38 रन पर थे. क्रॉली 13.4 ओवर बाद 65 रन पर आउट हुए. जायसवाल ने 39वें ओवर में डकेट का कैच 97 रन पर छोड़ा, जो उनका चौथा छूटा कैच था. डकेट ने इसका फायदा उठाया और 15.5 ओवर बाद 149 रन बनाकर लौटे. ऐसे में अगर दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया अपनी फील्डिंग में सुधार नहीं करती है तो टीम टेस्ट सीरीज में काफी पीछे रह जाएगी.
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT