यशस्वी जायसवाल का डोमेस्टिक में यू- टर्न, MCA ने एनओसी वापस लेने की दी मंजूरी, इस टीम को कहा- टाटा- बाय- बाय

यशस्वी जायसवाल ने एनओसी वापस ले ली है और एमसीए ने इसपर मुहर लगा दी है. यानी की अब जायसवाल गोवा नहीं जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स में प्रैक्टिस करते यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने यू- टर्न लिया है

जायसवाल अब डोमेस्टिक में मुंबई के लिए ही खेलेंगे

भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल टीम मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे क्योंकि राज्य क्रिकेट संघ ने सोमवार को उनके पहले के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के अनुरोध को वापस लेने की मंजूरी दे दी. बाएं हाथ के 23 साल के बल्लेबाज जायसवाल ने अप्रैल में मुंबई क्रिकेट संघ से किसी अन्य राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए एनओसी मांगने वाला पत्र लिखकर सभी को चौंका दिया था. एमसीए ने शुरू में एनओसी के लिए उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब फील्डिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल को मिली सजा, कोच ने कहा- कुछ समय के लिए अब उन्हें...

गोवा जाने वाले थे जायसवाल

जायसवाल गोवा की टीम से जुड़ने के साथ उसके कप्तान बनने की राह पर थे. जायसवाल ने हालांकि मई में एमसीए को एनओसी जारी करने के उनके अनुरोध को वापस लेने की मांग करते हुए पत्र लियाा. एमसीए की शीर्ष कमिटी ने सोमवार को जायसवाल के एनओसी वापस लेने के अनुरोध को मंजूरी दे दी.

एमसीए ने कहा, ‘‘शीर्ष परिषद ने एनओसी वापस लेने को मंजूरी दे दी है.  यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले दूसरे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसका अनुरोध किया था. वह हालांकि अब मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे.’’ कुछ दिनों पहले मुंबई के एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी साव ने एमसीए से दूसरे राज्य के लिए खेलने की मंजूरी मांगी थी. उनके अनुरोध को मंजूरी दे दी गई है.

बता दें कि यशस्वी जायसवाल यूपी के बदोही के रहने वाले हैं. वो छोटी उम्र में ही मुंबई शिफ्ट हो गए थे. साल 2019 में उन्होंने मुंबई के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. इसके एक साल के भीतर ही उन्होंने भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जहां उन्होंने कमाल किया. इसके बाद वो आईपीएल में चुने गए और राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए. साल 2023 में उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया. इसके बाद से अब तक जायसवाल भारत के लिए 20 टेस्ट, 23 टी20 और एक वनडे खेल चुके हैं.

जायसवाल फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. जायसवाल ने पहले मैच में शतक ठोका था. हालांकि खराब फील्डिंग के चलते उन्होंने टीम का काफी नुकसान किया. जायसवाल ने पहले टेस्ट में कुल 4 कैच टपकाए थे.

County Championship: तिलक वर्मा के भरोसे हैंपशर तो युजवेंद्र चहल ने बिना विकेट लिए खाए 129 रन, खलील अहमद की लुटिया डूबी, जानें इशान किशन का प्रदर्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share