Exclusive: शुभमन गिल की कप्‍तानी पर युवराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- टेस्‍ट टीम की कमान संभालना मुश्किल है, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को...

India vs England series 2025: युवराज सिंह का कहना है कि शुभमन गिल को कप्‍तान बनाने के लिए गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को क्रेडिट दिया जाना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

युवराज सिंह और शुभमन गिल

Story Highlights:

युवराज सिंह ने शुभमन गिल की तारीफ की.

युवी को लॉर्ड्स में भारत की जीत का भरोसा.

England vs India series 2025: शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में जीत हासिल करके पांच मैचों की सीरीज में 11 से बराबरी कर ली है. इस सीरीज के शुरुआती दो टेस्‍ट में भी गिल ने तीन शतक समेत 585 रन रन बनाए. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. बतौर कप्‍तान गिल की यह पहली सीरीज है और शुरुआती दो टेस्‍ट के बाद ही उनकी कप्‍तानी की हर तरफ चर्चा होने लगी. लंदन में youwecan foundation के एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने गिल की कप्‍तानी की तारीफ की और कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर को भी क्रेडिट दिया जाना चाहिए. 

' वह हनीमून पीरियड पर...', सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स टेस्‍ट से पहले भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल को दी चेतावनी

युवी ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि उन्‍हें गिल की कप्‍तानी और उनका रन बनाने दोनों ही पसंद आ रहा है. युवी ने कहा- 

दोनों ही पसंद आ रहा है. उन्‍होंने बहुत अच्‍छे से जिम्‍मेदारी उठाई है. टेस्‍ट कप्‍तानी करना मुश्किल काम है और टेस्‍ट कप्‍तानी में उन्‍होंने जो परफॉर्मेंस की है. टेस्‍ट कप्‍तान का मतलब यही होता कि टीम में बेस्‍ट बनना. उन्‍होंने वो करके दिखाया है. कप्‍तानी अच्‍छी की और मुझे विश्‍वास है कि उतना ही क्रेडिट गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को भी दिया जाना चाहिए, जिन्‍होंने यह टीम बनाई और गिल को जिम्‍मेदारी दी और आगे जाकर मैं चाहता हूं कि भारत सीरीज जीते.

टीम के प्रदर्शन पर युवी ने कहा- 

सभी ने अच्‍छा प्रदर्शन किया. अभी एक टेस्‍ट मैच जीते है. मोहम्‍मद सिराज और आकाश दीप ने अच्‍छी बॉलिंग की. आखिरकार आपको गेंदबाज ही विकेट निकालकर देते हैं.रवींद्र जडेजा ने अच्‍छी पारी खेली, अच्‍छी बॉलिंग की. उम्‍मीद है कि जसप्रीत बुमराह आएंगे, हमारी टीम और मजबूत होगी. उम्‍मीद है कि भारत अगला टेस्‍ट भी जीते.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा.

ZIM vs SA: वर्ल्‍ड चैंपियन साउथ अफ्रीका ने तीन दिन के अंदर जिम्‍बाब्‍वे को दी 20 साल की सबसे बड़ी हार, पारी और 236 रन से धूल चटा 2-0 से जीती सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share