इज़्बेस्टन टेस्ट के पहले दिन भारत ने 310 रन बनाए और उसके पांच विकेट गिरे. कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद हैं. एक समय भारत का स्कोर 211 रन पर पांच विकेट था, जब ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी के विकेट गिरे. इसके बाद शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने 99 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रविंद्र जडेजा ने 41 रन का योगदान दिया. शुभमन गिल ने इस सीरीज में अपना लगातार दूसरा और कुल सातवां शतक लगाया है. जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जबकि कप्तान ने पहले उन्हें फिट और उपलब्ध बताया था. शुभमन गिल ने अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बतौर बल्लेबाज यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि जब वह 147 रन पर खेल रहे थे, तब उन्हें ऋषभ पंत के साथ 50 रन की और साझेदारी करनी चाहिए थी, जिससे भारत की पहली पारी की स्थिति अलग हो सकती थी. इंग्लैंड ने शुभमन गिल को परेशान करने के लिए ऑन साइड में चार खिलाड़ी लगाए थे, लेकिन गिल ने अपनी पारी को बखूबी संभाला. दिन का खेल खत्म होने पर भारत 310/5 पर है और इंग्लैंड के पास नई गेंद अभी भी है.
ADVERTISEMENT