IND vs IRE : बारिश की भेंट चढ़ा भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा T20I, 2-0 से टीम इंडिया ने जीती सीरीज

भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच 23 अगस्त को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. जिससे जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया अब 2-0 से तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतकर घर वापसी करेगी. भारतीय समयानुसार शाम को साढ़े सात बजे टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच मैच का टॉस होना था. लेकिन भयंकर बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो सका. जिससे अंपायर ने इस मैच को रद्द कर दिया.

 

बारिश रुकी फिर भी नहीं हो सका मैच 

 

आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरा टी20 मैच डबलिन में खेलने को तैयार थी. फैंस भी मैदान में आ गए थे. लेकिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर डाला. काफी देर तक झमाझम बारिश होती रही. जिससे बारिश जब रुकी तो खेलने लायक कंडीशन नहीं रहीं और आयरलैंड का भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट इतिहास में एक मैच जीतने का सपना भी धरा रह गया. वहीं जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतने के चलते 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया.

 

 

भारत ने जीते पहले दो मैच 

 

पहले मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 6.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे. इसके बाद भयंकर बारिश आई और मैच धुल गया था. जिसमें टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दो रन से मैच को अपने नाम कर डाला था. जिसके बाद दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 33 रनों से हराने के साथ सीरीज पर कब्जा जमाया. इस तरह टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ अभी तक खेले गए सभी 7 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि आयरलैंड भारत के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं जीत सकी है.  

 

जितेश और शाहबाज का नहीं हो सका डेब्यू 

 

भारत के लिए आयरलैंड दौरे पर रिंकू सिंह ने डेब्यू करके नाम बनाया. जबकि जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद अपना टी20 डेब्यू करने चुक गए. संजू सैमसन को आयरलैंड दौरे पर भी मौका मिला. अब जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी जल्द से जल्द भारत वापसी करने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया से जुड़ेंगे. जिन्हें 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में भाग लेना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

India Pakistan World Cup Match टिकटों की कीमत उड़ा देगी होश! अहमदाबाद में मैच देखने को तुड़ानी पड़ सकती है एफडी

IND vs IRE 3rd T20I में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? कोच ने दिया यह संकेत, तिलक की फॉर्म पर भी बोले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share