IND vs IRE, 2nd T20I : भारत और आयरलैंड के बीच क्या दूसरे टी20 में भी बारिश बिगड़ेगी खेल? जानें मौसम का हाल

भारत और आयरलैंड (India vs Irlenad, 2nd T20I Weather Update) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को डबलिन में खेला जाना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और आयरलैंड (India vs Irlenad, 2nd T20I Weather Update) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को डबलिन में खेला जाना है. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तभी 6.5 ओवरों की बैटिंग के बाद बारिश आ गई और फिर खेल शुरू नहीं हो सका. जिससे टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत मिल गई थी. अब पहले टी20 के बाद क्या दूसरे टी20 में भी फैंस का मजा बारिश किरकिरा कर सकती है. जिसके चलते मौसम पर डालते हैं एक नजर :-

 

दूसरे मैच में कैसा रहेगा मौसम ?

 

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच के मौसम पर नजर डालें तो 20 अगस्त को बारिश के आसार कम नजर आ रहे हैं. यानि फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान जहां 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि 19 किलोमीटरप्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. बारिश की संभावना सिर्फ छह से सात प्रतिशत ही है. जबकि 21 प्रतिशत बाद छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है. ये मैच भारतीयसमयानुसार शाम को साढ़े सात बजे शुरू होगा.

 

6.5 ओवर में जीता भारत 

 

तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच की बात करें तो आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 139 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 6.5 ओवरों में दो विकेट पर 47 रन बना डाले थे. तभ बारिश आ गई और भारत को डीएल नियम के तहत दो रन से विजेता घोषित कर दिया गया था. अब टीम इंडिया दूसरे टी20 में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की टीम अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत दर्ज कर सकी है. जिसके चलते वह पहली जीत हासिल करना चाहेगी.

 

टीम इंडिया इस प्रकार है :- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

 

आयरलैंड : एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, रॉस एडेयर, मार्क एडेयर, कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, थियो वान वोरकोम.

 

ये भी पढ़ें :- 

Indian Team: कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान? हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी से मिल रही कड़ी टक्कर

UAE vs NZ: 16वें नंबर की यूएई ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पीटकर किया धमाका, कीवी टीम को पहली बार मिली इस तरह की शिकस्त

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share