UAE vs NZ T20I Match Result: यूनाइटेड अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने 19 अगस्त को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को टी20 मुकाबले में हराकर धमाका कर दिया. दुबई में खेले गए मैच को मेजबान यूएई क्रिकेट टीम ने सात विकेट से जीता. उसने 17 साल के बाएं हाथ के स्पिनर अयान अफजल खान (Aayan Afzal Khan) के तीन विकेटों के बूते न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया. फिर कप्तान मुहम्मद वसीम (55) और आसिफ खान (48) की दमदार पारियों के बूते लक्ष्य को 26 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इसके चलते उसे तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल हो गई. यूएई ने न केवल टी20 इंटरनेशनल बल्कि किसी भी फॉर्मेट में पहली बार न्यूजीलैंड को मात दी है. कीवी टीम 39 मैच में पहली बार किसी गैर टेस्ट टीम के हाथों किसी फॉर्मेट में हारा है.
आईसीसी टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है जबकि यूएई 16वें पायदान पर है. दोनों टीमें पहली बार टी20 इंटरनेशनल में खेल रही हैं. इससे पहले 1996 में आखिरी बार इन दोनों की टक्कर हुई थी तब एक वनडे खेला गया था. यूएई ने न्यूजीलैंड पर जीत के साथ दुबई में पहली बार जीत दर्ज की. इससे पहले उसने यहां सात मैच खेले थे और सबमें शिकस्त खाई थी.
यूएई ने स्पिन से न्यूजीलैंड को बांधा
यह मुकाबला उसी पिच पर खेला गया जिस पर पहला टी20 मुकाबला हुआ था. ऐसे में यूएई के कप्तान वसीम ने दूसरे ही ओवर से अयान को मोर्चे पर लगा दिया. उनके पहले ओवर में छक्का गया लेकिन अगली बार जब वे आए तो उन्होंने लगातार दो गेंद में मिचेल सैंटनर और डेन क्लीवर के विकेट लेकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. अपने तीसरे ओवर में उन्होंने चाड बोवेस का शिकार किया. इससे सात ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 38 रन हो गया. ऐसे में मार्क चैपमैन ने पारी को सहारा दिया. उन्होंने 46 गेंद में 63 रन की पारी खेली. इसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.
उनके अलावा केवल बोवेस (21) और जेम्स नीशम (21) ही ऐसे कीवी बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. यूएई की ओर से अयान तीन विकेट लेकर बेस्ट बॉलर रहे. उन्होंने इन विकेटों के लिए 20 रन खर्च किए और इसके साथ टी20 करियर की बेस्ट बॉलिंग की. उनके अलावा मुहम्मद जवादुल्ला ने भी कसी हुई बॉलिंग की और चार ओवर में महज 16 रन देकर दो शिकार किए.
यूएई की बैटिंग में क्या हुआ
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने पहले टी20 की गलतियों से सबक लिया. कप्तान वसीम ने 29 गेंद में 55 रन ठोकते हुए टीम को आतिशी शुरुआत दी. उन्होंने चार चौके व तीन छक्के लगाए. फिर आसिफ खान और बासिल हमीद ने 48 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए मैच अपने नाम लिख दिया. आसिफ ने 29 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से नाबाद पारी खेली. हालांकि ओपनर आर्यांश शर्मा पारी की तीसरी ही गेंद पर खाता खोले बिना लौट गए. टिम साउदी ने उनका विकेट लिए. इस विकेट के जरिए साउदी टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शाकिब अल हसन के बराबर टॉप पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें
India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने चोट से बचने को किए दो बड़े बदलाव, जानिए किस तरह अलग हुई गेंदबाजी