Rinku Singh Debut : पिता गैस सिलिंडर का करते थे काम, मां ने लिए पैसे उधार, अब टीम इंडिया से डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह का जानें सफर

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh Dbeut) और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका मिला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत के लिए आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में गरीबो को मात देकर बल्ला थामने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh Debut) का सपना साकार हो गया. आईपीएल 2023 के बीते सीजन में जिस समय रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के उड़ाकर केकेआर को जीत दिलाई थी. उसी पल से इस गुमनाम खिलाड़ी का ना सिर्फ नाम बना बल्कि सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी सपोर्ट भी किया. जिसके चलते गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करने वाले का लड़का अब टीम इंडिया की नीली जर्सी में खेलने को तैयार है. रिंकू सिंह ने अपने शुरुआती दिनों में तमाम आर्थिक समस्याओं का सामना किया लेकिन इसके बाद भी उनका हौसला नहीं टूटा और अब वह टीम इंडिया से खेलते हुए भारतीय क्रिकेट में एक नई पहचान बनाना चाहेंगे.

 

रिंकू सिंह ने कभी पोछा भी मारा 


रिंकू का जन्म 12 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. रिंकू के पिता खानचंद रसोई गैस सिलिंडर की डिलीवरी का काम करते हैं और उनके पिता की कमाई सात लोगों के परिवार को पूरी नहीं पड़ती थी. जिसके चलते रिंकू सिंह सहित चार भाइयों को गुजारा करने के लिए छोटा-मोटा काम करना पड़ता था. रिंकू ने अपनी परेशानियों को आईपीएल 2023 के दौरान केकेआर के यूट्यूब चैनल पर बयां करते हुए कहा था कि उनसे एक बार कहा गया था कि तुम्हें किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि तुम ‘ट्यूशन सेंटर’ में पोछा मारते हो. ये बात रिंकू से उनके पिता ने कही थी. रिंकू ने पैसों के लिए पोछा तक मारा है.  

 

मां ने उधार पैसे लेकर की मदद 


रिंकू ने बताया था कि उनके पिता जिस दिन काम नहीं करते थे. तब उन सब भाइयों को मिलकर गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करना पड़ा था. हालांकि इन सबके बीच रिंकू ने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. रिंकू को कानपुर में एक टूर्नामेंट खेलने जाना था. जिसके लिए रिंकू की मां ने एक हजार रुपये किसी से उधार लेकर दिए थे. इस तरह तमाम चुनौतियों का जवाब रिंकू ने बल्ले से दिया और साल 2014 में उत्तर प्रदेश की टीम ने जगह बना डाली. घरेलू क्रिकेट में आते ही रिंकू की थोड़ी समस्याएं कम हुई और उन्होंने वहां से आईपीएल का सफर तय किया.

 

आईपीएल में मचाया धमाल 


रिंकू सिंह को घरेलू क्रिकेट में देखने के बाद उन पर आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर ने दांव खेला और साल 2018 में 80 लाख की रकम देकर शामिल कर डाला. रिंकू ने इसके बाद केकेआर की टीम में अपनी जगह पक्की की और तबसे इस फ्रेंचाइजी के प्रमुख सदस्य बन गए हैं. जिसका नतीजा ये रहा कि आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ मैच में रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर केकेआर को मैच जिताया और सभी के दिल में जगह बना डाली. आईपीएल में अभी तक रिंकू सिंह 31 मैचों में 725 रन बना चुके हैं. जबकि भारतीय घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 89 टी20 मैचों में 1768 रन दर्ज हैं. 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 3007 रन और 55 लिस्ट ए मैचों में 1844 रन बना चुके हैं. अब रिंकू सिंह अपने डेब्यू को भारत के लिए खेलते हुए यादगार बनाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़े :- 

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान, अब आई बड़ी अपडेट

Virat Kohli : 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 किलोमीटर दौड़े विराट कोहली, 13748 रनों से जुड़ा ये ख़ास कनेक्शन

 

(इनपुट - भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share