IND vs SA : '400 के अंदर साउथ अफ्रीका को रोकने...', 116 रन पर समेटने के बाद अर्शदीप सिंह ने क्यों कहा ऐसा ?

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बताया कि वह प्लान बना रहे थे कि बेहद आक्रामक साउथ अफ्रीका (India vs South Arfrica) की बल्लेबाजी को 400 रन के अंदर कैसे रोका जाए. 

Profile

PTI Bhasha

अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार

अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार

Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हराया

तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने रविवार को बताया कि वह और उनके साथी तेज गेंदबाज आवेश खान वास्तव में इस बात की योजना बना रहे थे कि ‘बेहद आक्रामक साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इकाई’ को 400 रन के अंदर कैसे रोका जाए. अर्शदीप और आवेश ने हालांकि पहले वनडे में आपस में नौ विकेट साझाकर साउथ अफ्रीका की पारी को महज 116 रन पर समेट दिया. ये वनडे में घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर है. 

 

अर्शदीप ने जड़ा पंजा 


अपने वनडे करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच बने अर्शदीप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "अक्षर (पटेल), आवेश और मैं मैच से एक दिन पहले डिनर पर चर्चा कर रहे थे कि जब साउथ अफ्रीका की टीम गुलाबी जर्सी पहनती हैं तो वे कितने आक्रामक होते हैं, वे कैसे छक्के लगाते हैं."

 

400 के अंदर रोकने का था प्लान 


उन्होंने कहा, "हम बस उन्हें 400 रन के अंदर रोकने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन जब हमने पिच से मदद और और थोड़ी नमी देखी तो हमने चीजों को सरल रखने की कोशिश की. इससे नतीजे हमारे पक्ष में रहे. मैंने शुरुआती विकेट हासिल कर लिया. इसका श्रेय आवेश को भी जाता है, क्योंकि उन्होंने भी विकेट लेकर मुझ पर से दबाव हटाया."

 

 

इससे पहले अपने तीन वनडे मैचों में एक भी विकेट लेने में विफल रहे अर्शदीप ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं इस प्रदर्शन को काफी ऊपर रखूंगा." वनडे में इससे पहले मैंने कोई विकेट नहीं लिया था और सीधे पांच विकेट मिलने से शुक्रगुजार हूं. काउंटी में मुझे ज्यादा सफलता (विकेट) नहीं मिली थी. लेकिन इससे मुझे अपने खेल को समझने में मदद मिली कि मैं बल्लेबाजों को कैसे रोक सकता हूं."

 

भारत ने सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त


साउथ अफ्रीका की पारी को 27.3 ओवर में 116 रन पर समेटने के बाद भारत ने 200 गेंद शेष रहते दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : ODI डेब्यू पर फिफ्टी जड़ने के साथ साई सुदर्शन का धमाका, केएल राहुल के ख़ास क्लब में बनाई जगह

IND vs SA : अर्शदीप और आवेश की तूफानी गेंदबाजी से 116 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका, 200 गेंद पहले आठ विकेट से जीती टीम इंडिया

AUS vs PAK: नाथन लायन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share