भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की पिच गेंदबाजों की मददगार हो सकती है. इस पर बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश की आशंका भी मंडरा रही है. सेंचुरियन स्टेडियम के क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय का कहना है कि पहले दिन खेल हो पाने की बहुत कम संभावना है और दूसरे दिन भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. भारी बारिश के चलते मैच के दौरान सेंचुरियन में तापमान में गिरावट आएगी और इससे स्पिनर्स को न के बराबर मदद मिलेगी.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को ब्लॉय ने बताया, 'तापमान काफी कम होगा और 20 डिग्री के आसपास रहेगा. अभी तापमान 34 डिग्री है और यह 20 डिग्री तक गिर जाएगा. मुझे नहीं पता कि हालात कैसे होंगे, क्या पहले दिन खेल हो पाएगा. उम्मीद है कि हमें खेल देखने को मिले और तीसरे दिन काफी ठंड रहेगी और मैं नहीं कह सकता कि गेंद स्पिन होगी.'
पहले बैटिंग करना होगा मुश्किल
ब्लॉय का कहना है अगर पिच कवर रहती है तब पहले बैटिंग करना बहुत मुश्किल होगी. उन्होंने कहा, 'मैं मौसम की गारंटी नहीं दे सकता लेकिन पिच दो दिन तक ढकी हुई रहती है तब पहले बैटिंग मुश्किल होगी क्योंकि लंबे समय तक पिच ढकी रहेगी और उस पर रोलर भी नहीं चलेगा. हम नहीं बता सकते कि वर्तमान हालात में हम कितने समय में मैदान को खेल के लिए तैयार कर देंगे. इसलिए तीसरे दिन अगर सुबह 10 बजे खेल शुरू होता है तो बल्लेबाजों के पास समय नहीं होगा क्योंकि सुबह का वक्त होगा और तीन घंटे तक मौसम ठंडा रहेगा जिससे हालात मुश्किल भरे रहेंगे. अगर पिच दो दिन तक ढकी रहती है मेरे हिसाब से गेंदबाजों को मदद मिलेगी.'
ब्लॉय ने कहा, ‘विकेट पर घास है और हमारे पास दो दिन और होंगे जो गर्म रहेंगे लेकिन मैं खुश हूं कि पिच पर एक समान घास है जो अच्छी है.’ रविचंद्रन अश्विन के लिए हालांकि यह बुरी खबर हो सकती है क्योंकि ब्लॉय को नहीं पता कि बारिश आने के बाद स्पिनरों को कितनी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘यह पेचीदा होगा क्योंकि आप पहले और दूसरे दिन की भविष्यवाणी देख रहे हो. चार दिन तक धूप नहीं होगी और मौसम के अनुसार इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, मैं नहीं जानता.’
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी टीम में तूफानी पेसर्स की कमी पर वकार युनूस चिंतित, बोले- किसी के पास स्पीड नहीं, सब...