IND vs SA: क्या दूसरे टी20 मुकाबले पर भी है बारिश का साया? खिलाड़ियों को है मैच की उम्मीद, जानें मौसम का पूरा हाल

भारतीय खिलाड़ी दूसरे टी20 के इंतजार में हैं लेकिन इस मैच पर भी बारिश का साया है. गखेबा में 70 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. सीरीज के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच अहम है.

Profile

SportsTak

दूसरे टी20 मुकाबले पर भी बारिश का साया

दूसरे टी20 मुकाबले पर भी बारिश का साया

Highlights:

पहला टी20 बारिश के चलते धुल गया था

दूसरे टी20 पर बारिश का साया है

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बारिश के चलते पहला टी20 धुलने के बाद टीम इंडिया दूसरे टी20 की तैयारी में है. दोनों टीमों के बीच डरबन के मैदान पर बारिश के चलते एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द कर दिया गया था. लेकिन कहा जा रहा है कि दूसरे टी20 पर भी बारिश के आसार हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ ही टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में टीम के लिए एक एक मैच बेहद अहम है. दूसरा टी20 गखेबा में खेला जाना है लेकिन वेंदर.कॉम के अनुसार मैच पर 70 प्रतिशत बारिश के आसार हैं.

 

70 प्रतिशत बारिश के आसार

 

गबेखा के शहर में बारिश दस्तक दे सकती है. हालांकि वेदर.कॉम के अनुसार मैच के दौरान बारिश के आसार नहीं है. शाम के 8:30 बजे मैच में 23-34 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. डरबन के मैदान पर टॉस नहीं हो पाया था. ऐसे में फैंस को ये पता नहीं चल पाया था कि पहले टी20 में किसे मौका मिला था. कहा जा रहा था शुभमन गिल के आने से ऋतुराज गायकवाड़ नीच बल्लेबाजी कर सकते थे. वहीं तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और बाकी के बल्लेबाज अपनी जगह पर ही खेलते.

 

बता दें कि मंगलवार के मैच के बाद दोनों टीमें जोहानिसबर्ग में सीरीज का अगला मैच खेलने के लिए जाएंगी. तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. ये टी20 सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है खासकर रिंकू सिंह के लिए. रिंकू ने भारतीय जमीन पर खुद को साबित कर दिया है लेकिन अब ये देखना होगा कि अफ्रीकी पिच पर वो क्या कमाल करते हैं.

 

मैच धुलने पर भड़के चुके हैं सुनील गावस्कर

 

टीम इंडिया के लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने क्रिकेट बोर्ड्स पर अपनी भड़ास निकाली. पहला टी20 बारिश के चलते धुलने के बाद गावस्कर काफी खफा थे और उन्होंने साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड को अपना निशाना बनाया. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा था कि, दुनिया का हर मैदान कवर होना चाहिए. ज्यादातर क्रिकेट स्टेडियम्स पिच को कवर कर देते हैं जबकि बाकी का मैदान वैसा ही रहता है. गावस्कर ने कहा कि वो इस चीज के फैन नहीं हैं क्योंकि बारिश रुकने के बाद मैदान को तैयार करने में और समय लगता है.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: ऋषभ पंत वापसी के लिए हो रहे तैयार, इस टूर्नामेंट से फिर क्रिकेट खेलते आएंगे नज़र!

U19 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, भारत 20 जनवरी से शुरू करेगा अभियान, जानिए टूर्नामेंट की पूरी कहानी
IPL 2024 Auction के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, 333 प्लेयर्स लेंगे हिस्सा, जानिए कब, कहां और कितने बजे होगी नीलामी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share