बड़ी खबर: ऋषभ पंत वापसी के लिए हो रहे तैयार, इस टूर्नामेंट से फिर क्रिकेट खेलते आएंगे नज़र!

बड़ी खबर: ऋषभ पंत वापसी के लिए हो रहे तैयार, इस टूर्नामेंट से फिर क्रिकेट खेलते आएंगे नज़र!
ऋषभ पंत एक साल से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.

Highlights:

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं.

आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत के नहीं होने पर डेविड वॉर्नर ने कप्तानी की थी.

ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं. संभावना जताई जाती है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के आगामी सीजन के जरिए क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. ऋषभ पंत एक साल से खेल से दूर हैं. वह दिसंबर 2023 में सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके बाद से वह कोई क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. इसके बाद उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी और करीब छह-सात महीने से वह रिकवरी की कोशिशों में लगे हुए हैं. अब पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उनकी वपासी की खबर है.

 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट का कहना है कि पंत आईपीएल 2024 में कप्तानी करेंगे. उनके फरवरी के आखिर तक पूरी फिटनेस हासिल करने की संभावना जताई गई है. पंत के आईपीएल में खेलने का फैसला नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) पर निर्भर करेगा. अभी यह विकेटकीपर बल्लेबाज बेंगलुरु में एनसीए में ही रिहैबिलिटेट कर रहा है. 

 

पंत के कीपिंग करने पर सवाल

 

पंत को हादसे के बाद दाएं घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके चलते कीपिंग करने में उन्हें बड़ी दिक्कत हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई से सहमति मिलने के बाद ही पंत विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. अगर इसके लिए मंजूरी नहीं मिलती है तब वह केवल बैटिंग और फील्डिंग पर ही ध्यान देंगे. दिल्ली फ्रेंचाइज के एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि कीपिंग नहीं करने पर पंत केवल फील्डिंग करेंगे और टीम की कप्तानी संभालेंगे. ऐसे में लगता है कि पंत का इस्तेमाल इंपेक्ट प्लेयर के रूप में किया जा सकता है.

 

दिल्ली कैपिटल्स को खली थी पंत की कमी

 

पंत घायल होने की वजह से आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे. तब डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन पंत की कमी टीम को काफी खली थी. दिल्ली अंक तालिका में 10 टीमों में नौवें नंबर पर रही थी. ऐसे में इस सीजन उसके लिए पंत की उपलब्धता बूस्ट की तरह होगी. अगर पंत आईपीएल 2024 में खेलते हैं तब वह जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. आईपीएल के जरिए उनका फिटनेस टेस्ट हो जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होना है.
 

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, 77 टेस्ट का रहा करियर, कहा- अब पहले सा जुनून नहीं रहा

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए 20 साल के नौसिखिए को बुलाया, 6 महीने पहले किया डेब्यू, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिया था सहारा
इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 दिन बाद से नया नियम लागू, 60 सेकेंड में शुरू करना होगा ओवर, गलती की तो मिलेगी बड़ी सजा