इंग्लैंड की टीम अगले महीने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरे के लिए सोमवार को इंग्लैंड ने अपने 16 सदस्यीय के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम में तीन नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. इनमें तेज गेंदबाज गस एटकिंसनस, ऑफ स्पिनर टॉम हार्टली और शोएब बशीर (shoaib bashir) के नाम शामिल हैं.
भारत को हराने के लिए इंग्लैंड ने 20 साल के उस स्पिनर को स्क्वॉड में शामिल किया, जिसने 6 महीने पहले ही पेशेवर क्रिकेट में कदम रखा था. शोएब बशीर ने जून में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब वो भारतीय जमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने की तैयारी कररहे हैं. शोएब के नाम 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 10 विकेट हैं. वो एलिस्टर कुक को भी गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने कुक को काफी परेशान किया था.
राजस्थान रॉयल्स एकेडमी में सीखा
शोएब को यहां तक पहुंचाने में राजस्थान रॉयल्स का बहुत बड़ा हाथ है. जब शोएब को कई काउंटीज की एकेडमी में एंट्री नहीं मिली तो उस वक्त उन्हें राजस्थान रॉयल्स की एकेडमी का सहारा मिला था. आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की एकेडमी भारत के अलावा इंग्लैंड और यूएई में भी है.
गेंदबाजी से किया प्रभावित
शोएब ने सरे में स्थित राजस्थान रॉयल्स की एकेडमी में खुद अपना एडमिशन लिया. उस वक्त वो 11 साल के थे. शोएब समसरेट की तरफ से खेलते हैं. सरे में जन्में शोएब यूएई में लगे इंग्लैंड टीम के कैंप का हिस्सा थे और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए उन्हें चुना.