अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी हो गया. यह टूर्नामेंट 19 जनवरी से 11 फरवरी 2024 तक साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. इसका फाइनल बेनोनी में होगा. अंडर 19 वर्ल्ड कप को श्रीलंका से साउथ अफ्रीका शिफ्ट किया गया है. श्रीलंका से क्रिकेट को आईसीसी ने राजनीतिक दखल के चलते सस्पेंड कर दिया था. इसके चलते आईसीसी ने नए सिरे से शेड्यूल जारी किया. डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपना अभियान 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा. यह मैच ब्लूमफॉन्टेन में खेला जाना है. टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है जिसमें बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका उसके साथ है. भारत दूसरे मैच में 25 जनवरी को आयरलैंड और 28 जनवरी को अमेरिका से खेलना है. यह सभी मैच ब्लूफॉन्टेन में ही हैं.
अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज 19 जनवरी को आयरलैंड-अमेरिका और वेस्ट इंडीज-साउथ अफ्रीका मैच के साथ होगा. पहला मैच ब्लूमफॉन्टेन जबकि दूसरा पॉचेफ्स्ट्रूम में होगा. इस बार टूर्नामेंट पांच शहरों- ब्लूमफॉन्टेन, पॉचेफ्स्ट्रूम, ईस्ट लंदन, किंबरली और बेनोनी- में खेला जाएगा और कुल 41 मैच होंगे. कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी जो चार-चार के चार ग्रुप में बांटी गई है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट कैसा है
सभी चार ग्रुप से टॉप तीन-तीन टीमें आगे सुपर सिक्स में जाएंगे. यहां पर छह-छह टीमों के दो ग्रुप बनेंगे. यहां पर चार सबसे ऊपर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में दाखिल होंगी. टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों को दो वॉर्म अप मैच खेलने होंगे. यह मैच 13 से 17 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग और प्रीटोरिया में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक केवल इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया की ही स्क्वॉड का ऐलान हुई है. बाकी देशों की स्क्वॉड की घोषणा बाकी है.
साउथ अफ्रीका में तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप
साउथ अफ्रीका तीसरी बार अंडर 19 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले उसने 1998 और 2020 में ऐसा किया था. इनके अलावा 2003 में यहां पर सीनियर वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही 2023 में महिला वर्ल्ड कप और महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप हो चुका है. 2027 में साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप का सह मेजबान है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, अमेरिका.
ग्रुप बी- इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड.
ग्रुप सी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, जिम्बाब्वे.
ग्रुप डी- अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए 20 साल के नौसिखिए को बुलाया, 6 महीने पहले किया डेब्यू, राजस्थान रॉयल्स ने दिया था सहारा
इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 दिन बाद से नया नियम लागू, 60 सेकेंड में शुरू करना होगा ओवर, गलती की तो मिलेगी बड़ी सजा