IND vs SA: भारत के लिए राहत की खबर, साउथ अफ्रीकी टीम से बाहर हुए धाकड़ खिलाड़ी, जानिए क्यों

साउथ अफ्रीकी टीम भारत से टी20 सीरीज में अभी 1-0 से आगे है. उसने बारिश से प्रभावित दूसरा मुकाबला जीता था. पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था. 

Profile

Shakti Shekhawat

साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 से पहले गेराल्ड कोएत्जिया और मार्को यानसन को रिलीज कर दिया.

साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 से पहले गेराल्ड कोएत्जिया और मार्को यानसन को रिलीज कर दिया.

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने आखिरी टी20 से पहले मार्को यानसन और गेराल्ड कोएत्जिया को बाहर कर दिया.

भारत से तीन मैच की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 की सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बड़ी खबर सामने आई है. मेजबान टीम के दो सूरमा खिलाड़ी बाहर हो गए. ऐसे में जोहानिसबर्ग में होने वाले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम में दो बदलाव देखने को मिलेंगे. तेज गेंदबाज मार्को यानसन और गेराल्ड कोएत्जिया को रिलीज किया गया है. इन दोनों को घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास मैचेज खेलने के लिए भेजा गया है. इनकी जगह तीसरे टी20 मुकाबले में नांद्रे बर्गर और ऑटनील बार्टमैन को लिया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो इन दोनों का टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू होगा. बार्टमैन को डोनोवान फरेरा से चुनौती मिल रही है जो ऑलराउंडर हैं.

 

साउथ अफ्रीका सीरीज में अभी 1-0 से आगे है. उसने बारिश से प्रभावित दूसरा मुकाबला जीता था. पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था. जोहानिसबर्ग में उसके पास सीरीज कब्जाने का मौका होगा जबकि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया बराबरी चाहेगी. उसके पास अच्छा मौका भी होगा क्योंकि कोएत्जिया और यानसन नहीं होंगे. कोएत्जिया ने पिछले मैच में बढ़िया बॉलिंग की थी और तीन विकेट चटकाए थे. उनके अलावा बाकी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भारतीय बैटिंग को परेशान नहीं कर पाए थे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए यानसन और कोएत्जिया दोनों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने को कहा.

 

कौन लेगा यानसन-कोएत्जिया की जगह

 

ऐसे में एडन मार्करम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम बॉलिंग में अनुभव के बिना खेलने उतरेगी. प्लेइंग इलेवन की रेस में शामिल बर्गर और बार्टमैन दोनों तेज गेंदबाज हैं. दोनों को ही इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं है. ऐसे में ज्यादा संभावना इस बात की है कि बर्गर को ही खेलने का मौका मिले. उनके पास एक्स्ट्रा पेस है जो जोहानिसबर्ग के रनों की मददगार पिच पर अहम साबित हो सकती है. साउथ अफ्रीकी टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों को मजबूत करने के लिए फरेरा को चुन सकती है.

 

25 साल के फरेरा ने तीन महीने पहले ही टी20 डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 21 गेंद में पांच छक्कों से 48 रन बनाए थे. वह ऑफ स्पिन बॉलिंग भी कर सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी बॉलिंग का बनाया खिलौना, घर पर 6 पारियों में ठोका 5वां शतक, 144 की औसत से की रनवर्षा
INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा
जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share