भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच जोहानिसबर्ग में होने वाला है. इसके लिए मैदान में आते ही साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस के साथ ही टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) भी सामने आ गई है. साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए और केशव महराज, नांद्रे बर्गर वडोनोवन फरेरा को मौका दिया है. जिसमें नांद्रे डेब्यू करते नजर आएंगे जबकि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. श्रेयस अय्यर और इशान किशन इस मैच में भी बाहर बैठे नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था. जिसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में भी बारिश का साया रहा और साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज कर डाली थी. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल करके सीरीज बचाना चाहेगी. जबकि साउथ अफ्रीका अपने घर में टी20 सीरीज जीत दर्ज करने उतरेगी.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में हुए हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें 13 मुकाबलों में टीम इंडिया ने तो 11 मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. इस लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन :- रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लिजार्ड विलियम्स, तबरेज़ शम्सी, नांद्रे बर्गर.
ये भी पढ़ें :-
हरमनप्रीत कौर विकेटों के बीच दौड़ में फिर हारी, इस साल दूसरी बार क्रीज के बाहर फंसा बल्ला, रन-आउट से मचा हंगामा, देखें Video
ADVERTISEMENT